गांव की बेटी, प्रतिभा किरण योजना की छात्रवृत्ति वितरित करने के निर्देश
भोपाल। प्रदेश में गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में हजारों की संख्या में छात्रवृत्ति वितरित नहीं की गई है। मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 14 अक्टूबर तक छात्रों को राशि देने के लिए निर्देश दिए है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार योजना के तहत कितने बच्चों को राशि (छात्रवृत्ति) मिली है तीन दिन के भीतर सभी प्राचार्य को इसका जवाब देने को कहा गया है। बताया जाता है कि योजना के तहत 20 हजार से अधिक बच्चों को योजना का लाभ नहीं मिला है। सेंट्रल सेक्टर छात्रवृत्ति योजना के तहत हितग्राहियों को 14 अक्टूबर तक राशि देने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए है। सेंट्रल सेक्टर योजना में कितने छात्रों को मिला लाभ, उच्च शिक्षा विभाग केंद्र को 16 अक्टूबर को रिपोर्ट देगा।
अतिथि शिक्षकों की समस्या का निराकरण करेगी समिति
अतिथि शिक्षकों की समस्या के लिए निराकरण के लिए एक समिति बनी है। समिति के अनुसार अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद खाली पदों वाले स्कूलों में पदस्थापना की जाएगी। जानकारी के अनुसार अब तक 10 हजार अतिथि शिक्षकों को चयनित स्कूलों में भेजे जा चुके है। 5 हजार के करीब अतिशेष शिक्षक अभी भी पदस्थापना के लिए बाकी है। करीब 5000 शिक्षक समायोजन की प्रक्रिया से नाराज है। नाराज इन शिक्षकों के आवेदन पर स्कूल शिक्षा विभाग फिर से निराकरण करेगा। अतिथि शिक्षकों से 5 से 11 अक्टूबर तक आपत्ति मांगी गई है।