मंत्री ने लिखा मंत्री को पत्र, कहा सड़कों की कराएं मरम्मत

मंत्री ने लिखा मंत्री को पत्र, कहा सड़कों की कराएं मरम्मत

भोपाल। प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर राज्य के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी परेशान है। उनकी परेशानी का कारण दमोह-कटंगी-जबलपुर स्टेट हाईवे मार्ग पर हुए गड्डों की मरम्मत को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखा है।
प्रदेश में खराब  सड़कों से इस वक़्त सिर्फ़ आम आदमी ही नहीं बल्कि मोहन सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी भी परेशान है। सड़कों में बड़े बड़े गड्ढों के कारण सड़क हादसे हो रहे है। मंत्री लोधी ने दमोह जबेरा संग्रामपुर कटंगी जबलपुर स्टेट हाईवे मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह को पत्र के माध्यम से शीघ्र ही मरम्मत कार्य करने की मांग की है। पत्र में मंत्री लोधी ने लिखा है स्टेट हाईवे मार्ग में दमोह नोहटा जबेरा सिंग्रामपुर के मध्य बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। पूर्व में इस मार्ग का निर्माण व रखरखाव मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन जबलपुर द्वारा किया जा रहा था, किंतु नेशनल हाईवे घोषित होने के बाद इसका सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है। मंत्री लोधी ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से उपरोक्त मार्ग का मरम्मत कार्य कराने का अनुरोध किया।