36 दिन बाद भी अपहृत मासूम बेसुराग: 35 दिन के बेटे और एक लड़की को दूसरों को सौंप चुकी है गुडिय़ा

सतना |  36 दिन पहले रेलवे कॉलोनी के अंधेरी पुलिया के सामने से रहस्यमय तरीके से अपहृत की गई ढाई वर्ष की मासूम शिवानी को तलाशने में कई जिलों की खाक छान चुकी जीआरपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम के हाथ खाली हेैं। शिवानी कहां है? उसे कौन लेकर गया? मासूम बालिका को ले जाने के पीछे क्या उद्देश्य है? इन सवालों का जवाब पुलिस की ज्वाइंट टीम के पास नहीं है। हालांकि जांच के दौरान लगातार मिल रहे साक्ष्य से अपहृत की मां पर संदेह गहराता जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि नशे की आदी गुड़िया ने कहीं जानबूझ कर शिवानी को किसी को सौंप तो नहीं दिया। 

यूं गायब हुई थी शिवानी 
9 जून की रात गुड़िया अपने कथित पति शारदा नामदेव और पहले पति के बेटे कृष्णा पांच वर्ष व ढाई वर्ष की शिवानी के साथ रेलवे कालोनी के अंधेरी पुलिया के सामने सो रही थी। रात 12 से 1 बजे के बीच मच्छरदानी उठाकर मां, पिता और भाई के साथ सो रही शिवानी अचानक गायब हो गई। शिवानी के गायब होने की शिकायत जीआरपी में दर्ज कराई गई। ढाई वर्ष की मासूम के अपहरण की सनसनीखेज वारदात की जानकारी लगने पर एसपी रियाज इकबाल, एसपी रेल सुनील कुमार जैन, एएसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार, एएसपी रेल प्रतिभा पटेल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। अपहृत को सकुशल बरामद करने के लिए 10 हजार का इनाम घोषित कर जीआरपी और जिला पुलिस बल की ज्वाइंट टीम बनाई गई। 

बार-बार पकड़ा गया गुड़िया का झूठ 
ढाई वर्ष की शिवानी के गायब होने पर जांच शुरू हुई। एसपी रेल, एएसपी रेल के अलावा पुलिस अधीक्षक सतना के द्वारा गुड़िया और उसके पति से पूछताछ की गई ताकि कुछ जानकारी मिले लेकिन आला अफसरों को गुड़िया गुमराह करती रही। ज्वाइंट टीम को गुड़िया ने बताया कि उसने शारदा और अपने 35 दिन के बेटे को मुम्बई में रहने वाले मामा को दे दिया है। पुलिस टीम मामा तक पहुंची।

मामा ने बताया कि तकरीबन एक दशक से गुड़िया से कोई संबंध नहीं है। वह 8 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़कर चली गई थी। उसने कोई बच्चा हमें नहीं दिया। गुड़िया ने अपने मायके की जानकारी जो पुलिस को बताई वह भी गलत निकली। जिस बच्चे को गुड़िया ने 9 माह तक कोख में रखा उसे किस मामा को दे दिया? उसका राज जानने में पुलिस की ज्वाइंट टीम अब तक सफल नहीं हो पाई है। जांच के शुरुआती दौर में गुड़िया ने जसवंत और संतोष चद्दर वाले पर अपहरण करने का शक जताया था।  विवेचना में पता चला कि इन दोनों से गुड़िया की दुश्मनी है। 

मानिकपुर की रहने वाली थी लड़की 
शिवानी को तलाशने में लगी ज्वाइंट टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गुड़िया 8 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़कर भाग आई थी और वह टेÑन में झाडू लगाकर भीख मांगने का काम करने लगी। इस दौरान उसके रिश्ते कई आपराधिक तत्वों से हुए। मानिकपुर निवासी पप्पू को पति बनाकर उसके साथ रहने लगी। पप्पू और गुड़िया के दो बेटे हुए, पप्पू से संबंध बिगड़ा तो वह शारदा को अपना पति बनाकर उसके साथ रहने लगी। गुड़िया न सिर्फ शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थों का सेवन करती है बल्कि उसके रिश्ते रेल अपराध से जुडे कई अपराधियों से हैं।

इन्हीं सूत्रों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले मानिकपुर की रहने वाली एक लड़की जो टेन में झाडू लगाने और सामान बेंचने का काम करती थी उसे गुड़िया ने अपने पास रख लिया था। लम्बे समय तक गुड़िया के पास रहने के बाद वह लड़की रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। विवेचना में तथ्य आए हैं कि लड़की को गायब करने के पीछे गुड़िया की साजिश है। उधर पुलिस की जांच में आ रहे तथ्यों की जानकारी लगने पर शारदा को अपनी कथित पत्नी पर शक गहराने लगा है। अपनी बेटी की सलामती चाहने के लिए शारदा ने गुड़िया पर थर्ड डिग्री का उपयोग किया लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई।