बकरी ने दिया इंसानी बच्चे जैसे दिखने वाले को जन्म
सतना | आए दिन हम समाज में कुछ ना कुछ विचित्र घटता हुआ देखते हैं। कई घटनाएं ऐसी भी होती हैं जिनपर यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला जिले के अहिरगांव (भुमकहर) में देखने को मिला। दरअसल यहां बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया। जन्म लेने वालों में से एक तो बकरी की तरह था लेकिन एक बिल्कुल इंसान की तरह दिख रहा था। हालांकि दोनो की मौत चंद मिनटों के बाद हो गई,लेकिन यह खबर गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और आसपास के ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। हालांकि पशु चिकित्सकों ने इसे एबनार्मल ग्रोथ बताया है।
दरअसल जिले के अहिरगांव (भुमकहर) गांव में रहने वाले रामअच्छे यादव ने बकरियां पाल रखी हैं। बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह उसके यहां बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया। यादव परिवार खुश था कि बकरियां पैदा हुई हैं लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो एक बारगी इंसान जैसे बच्चे को देखकर सहम गए। मौत से पहले ये बच्चा आकर्षण का केंद्र बना रहा। देखने मे शक्ल, हाथ पैर, और भी कई तरह की समानताएं मिलती हुई दिखीं। जिसके बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा होना शुरू हो गई। सभी लोग इस दृश्य को देखने के बाद हैरान थे। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद ही इसकी मौत हो जाती है। दरअसल बकरी ने जिन दो मेमनों को जन्म दिया था उनमे से एक बिल्कुल इंसानी संरचना का था।
क्या कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सकों का कहना है कि ऐसी घटनाएं देश के कई इलाकों में समय समय पर घटती रही हैं। दरअसल यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि यह बकरी के भू्रण की असामान्य ग्रोथ है। पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टर एपी सिंह ने बताया कि एक का विकास तो नार्मल हुआ लेकिन दूसरे का विकास सामान्य रूप से नहीं हो सका बल्कि वह जेनेटिक इंबैलेंस का शिकार हुआ है। जेनेटिक इंबैलेंस के कारण उसका विकास असामान्य हुआ और उसके अंदर फलूड एकत्र हो जाने के कारण ऐसा आकार बन गया।
इसमें एक बच्चे का बिकास नार्मल हुआ है दूसरे की ग्रोथ कन्जेनाइटल डिफार्मिटी (जेनेटिक इम्बैलेंस ) के कारण दो माह के लगभग रुक गई और वह उसी स्टेज पर रह गया और उसके अंदर फ्लूड एकत्र हो जाने के कारण इस तरह का आकार बन गया।
डा. एपी सिंह, चिकित्सक, पशु चिकित्सा विभाग