बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत पाया गया मादा तेंदुआ

उमरिया। मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि, पनपथा (बफर) परिक्षेत्र के बीट खुसरिया के कक्ष क्रमांक आर.एफ.-192 में गस्त के दौरान वनरक्षक एवं पेट्रोलिंग दल के सदस्यों को मादा तेंदुआ शावक मृत मिला है। उसकी अनुमानित उम्र एक वर्ष से कम थी।

वनरक्षक द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई जिसपर क्षेत्र संचालक विन्सेन्ट रहीम, प्रभारी उप संचालक अंकित पाण्डेय, उप वनमण्डलाधिकारी ताला एके  शुक्ला, वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा बफर व्हीके ज्योतिषी झुलना नाला के समीप पहाड़ी घटना स्थल पहुंचे एवं मौका निरीक्षण किया। शव के पास कोई ऐसे प्रमाण नहीं देखे गए जिससे तेंदुआ शावक की अप्राकृतिक मृत्यु होना प्रमाणित होता हो। 

पैर के पंजे, पूंछ, सलामत
तेंदुआ शावक के पैर के पंजे, पूंछ, मूंछ के बाल सही सलामत पाए गए। शव कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए। शावक की आंख, मुंह, नाक क्षतिग्रस्त पाए गए जो किसी अन्य वन्यजीव द्वारा काटने से थे। मौके पर वन्यजीव सहायक शल्यज्ञ एवं अन्य वन्यजीव चिकित्सक को बुलाकर शव विच्छेदन क्षेत्र संचालक की उपस्थिति में कराया गया। मृत्यु के कारण के संबंध में विश्लेषण हेतु सेम्पल लिए गए। तदुपरांत शव जला दिया गया।