स्टेशन में 80 लाख का एस्केलेटर बन कर तैयार

सतना | महानगरों के स्टेशनों की तर्ज पर सतना स्टेशन में स्वचलित सीढ़ी (एस्केलेटर) का काम तो पूरा हो गया है लेकिन इसे चालू करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को मंडल के आदेश का इंतजार है। बताया जाता है कि डिवीजन के निर्देश मिलने के बाद ही एस्केलेटर को सतना जंक्शन में यात्रियों के लिए चालू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले चार साल पहले रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 1 में एस्केलेटर लगाने का कार्य शुरू किया था। पहले केवल पावे (पिलर)बस खडेÞ कर रेलवे एस्केलेटर को भूल गया था। लगभग 4-5 माह पूर्व  फिर से स्वचलित सीढ़ी का काम शुरू हुआ जो अब जाकर पूरा हो चुका है। जानकारों के अनुसार रेलवे स्टेशन में लगने वाला एस्केलेटर जिले का पहला एस्केलेटर होगा।

यात्रियों को ये होगा फायदा 
सतना जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. एक पर एस्केलेटर लगाया गया है। स्वचलित सीढ़ी से यात्रियों का फास्ट मूवमेंट एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में आसानी से हो सकेंगा। 

कानपुर स्पेशल ने कराया यात्रियों को 12 घंटे का इंतजार 
एलटीटी से कानपुर सेंट्रल जाने वाली टेÑन ने यात्रियों को 12 घंटे का इंतजार करवाया। बताया गया कि डाउन गाड़ी संख्या 04152 एलटीटी -कानपुर सेंट्रल स्पेशल रविवार को अपने निर्धारित समय से 12 घंटे की देरी से सतना स्टेशन पर आई जिससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

तो प्लेटफार्म 2-3 में कब मिलेगी सुविधा
अभी सतना स्टेशन में केवल प्लेटफार्म क्र. 1 बस में लिफ्ट,एस्केलेटर की सुविधा दी जा रही है,जबकि प्लेटफार्म 2-3 में इन में से कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों का कहना है कि फुट ओव्हर ब्रिज में  एक तरफ तो चढ़ने उतरनें की सुविधा से राहत है तो दूसरी ओर परेशानी भी हो रही है। जानकारों के अनुसार पिछले दो साल पहले रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफार्म 2-3 में भी रेलवे ने लिफ्ट लगाने की तैयारी की थी जो अब तक हकीकत में आ नही पाई है बस संभावनाएं ही देखते रहे।