5 दिन एक्सट्रा दिए, हजार रुपए विशेष शुल्क वसूलेगा कॉलेज
सतना। सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि वार्षिक की तैयारी शुरू हो गई। यहां के सबसे बडे सरकारी कॉलेज ने इसके लिए फार्म भरने की डेट निश्चित कर दी है। यही नहीं विद्यार्थियों को अधिक समय देने के नाम पर विशेष विलम्ब शुल्क की भी सुविधा दी है यानि किसी कारणवश विद्यार्थी बिना विलम्ब शुल्क के फार्म नहीं जमा कर पाता तो वह विशेष शुल्क देकर परीक्षा के लिए पात्र बन सकता है।
जानकारी के मुताबिक शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन के तिथि घोषित कर दी है। आगामी 5 फरवरी से बिना शुल्क 15 फरवरी तक फार्म भरे जाएंगे। कॉलेज के परीक्षा एवं गोपनीय विभाग ने विद्यार्थियों को सुविधा देने के दो तरह से विलम्ब शुल्क लगाया है। पहले विलम्ब शुल्क 300 रुपए के साथ विद्यार्थी 16-20 फरवरी तक फार्म भर सकेंगे।
इसी तरह दूसरा विलम्ब शुल्क भी रखा गया जिसके तहत 5 दिन और अतिरिक्त दिए गए हैं। इन दिनों के लिए 1000 रुपए फीस रखी है। अतिरिक्त समय 21 से 25 फरवरी तक रहेगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी यहां का गोपनीय विभाग परीक्षा से तीन दिन पहले तक विशेष विलम्ब शुल्क वसूल करता आया है। परीक्षा शुल्क नियमित और भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए 2 हजार रुपए ही रखी गई है। पूरक परीक्षा शुल्क 700 रुपए ही रहेगी।
सीसीई में 2 सौ रुपए फाइन
स्वशासी कॉलेज ने एक ओर जहां वार्षिक परीक्षा के फार्म भरने की तारीख जारी कर दी वहीं दूसरी ओर सीसीई का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। कार्यक्रमानुसार स्नातक कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वितीय आंतरिक मूल्यांकन में भाग ले सकेंगे। इसमें भी यदि कोई छात्र अनुपस्थित रहता है तो गोपनीय एवं परीक्षा विभाग बकायदा फाइन लेगा। फाइन 200 रुपए मुकर्रर किया गया है। बताया गया है कि कला संकाय के लिए 11 से 15 फरवरी और विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के लिए 16-20 फरवरी तक सीसीई होंगे। अबसेंट की स्थिति में 25 फरवरी तक अपने संकाय के विभागाध्यक्ष से मिलना होगा।