कोरोना वायरस ने ली फिर एक जान, एक दिन में 28 पॉजिटिव

सतना | कोरोना के संक्रमण को जो भी नजरअंदाज करेगा परिणाम भुगतना पड़ेगा। लिहाजा बेहतर है कि सभी अपना ख्याल रखे और अनावश्यक भीड़ में सिरकत करने से परहेज भी करें वरना परिजनों को अंतिम संस्कार भी मुनासिव नहीं होगा। ताजा जानकारी में सतना निवासी एक महिला की फिर जान चली गई और कोरोना वायरस ने अपने आगोश में ले लिया। सतना में अब तक मरने वालों की संख्या 92 हो चुकी है जबकि सरकारी आंकड़ो में मौत पर पर्दा है और हेल्थ बुलेटिन में मरने वालों की जानकारी 42 है। वहीं एक दिन में पूरे जिले में 28 संक्रमित सामने आए हैं जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि वायरस एक बार फिर सतना में जानलेवा हो रहा है। वीआइपी कलचर में जीने वाले भी कोरोना के संक्रमण में सामने आ रहे हैं। सतना नगर निगम के दो अधिकारी व एक जिले का पटवारी भी कोरोना पॉजिटिव आया है।

जबलपुर में हुई मौत
कोरोना से गुरुवार को एक महिला की जान चली गई। बताया गया कि बीते 28 मार्च को महिला जो नागौद के कतकोन की निवासी है और टीचर की पत्नी है कोरोना संक्रमित होकर जबलपुर में भर्ती कराई गई थी। उसका उपचार जबलपुर में चल रहा था लेकिन कोरोना की जंग महिला हार गई और गुरुवार के दिन उसकी मौत हो गई। आलम ये है कि पूरे जिले में कोरोना के नए मामले  सामने आ रहे हैं।

कोविड आईसीयू व ड्रग स्टोर पहुंचे कलेक्टर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य अफसरों के साथ कलेक्टर ने खुद इंतजामों की कमान अपने हाथ ली है। लिहाजा गुरुवार को कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू व ड्रग स्टोर का निरीक्षण किया। कोविड आईसीयू में सीएमएचओ डॉ अवधिया,सीएस डॉ कारखुर और डॉ एसपी तिवारी साथ रहे। इस दौरान कलेक्टर ने आईसीयू में व्यवस्थाओं के बारे में स्वास्थ्य अमले से जानकारी ली।

वहीं दवाइयों की उपलब्धता के लिए ड्रग स्टोर पहुंच कर वहां स्टोर कीपर व सिविल सर्जन से जानकारी ली है। डीएम खुद ही दवाइयों का निरीक्षण स्टोर में करते नगर आए। हालांकि एक दिन पहले कुछ बद इंतजामी को लेकर सिविल सर्जन से नारजगी भी जाहिर की थी। इसके अलावा टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर अचानक जिला अस्पताल पहुंचे और वैक्सीनेशन सेंटर सहित शहर के अन्य टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उधर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर टीकाकरण की गतिविधियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा है कि सभी शहरी क्षेत्रों में आगामी 10 दिनों के भीतर लक्षित आयु वर्ग के सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का लक्ष्य लेकर चलें।

12 हजार से अधिक को पहला डोज
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीका लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है और कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन में सतना जिले में स्थापित 73 निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की गई है। सीएमएचओ डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि कोविड-19 की गाईडलाइन के अनुसार सतना जिले में स्थापित किये गये टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 12 हजार 446 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाने का कार्य गुरुवार को किया गया।