रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन समाप्त थम जाएगी टीकाकरण की रफ्तार
रीवा | जिले में कोरोना वैक्सीन की शार्टेज हो गई है। शनिवार की शाम तक जिले के करीब-करीब सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन समाप्त हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के पास करीब 5 सौ डोज शेष बचे हैं, जिसके चलते रविवार को जिले के संजय गांधी अस्पताल और जिला चिकित्सालय में कुछ चिन्हित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन की अगली खेप सोमवार तक आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना का टीकाकरण तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन समेत सामाजिक संगठन इस कार्य में सिद्दत के साथ लगे हुए हैं।
यही वजह है कि टीकाकरण केंद्रों की संख्या जिले में बढ़ कर 85 हो गई थी। अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग भी चुकी है। लेकिन वैक्सीन की दूसरी खेप आने से पहले ही जिले में शार्टेज हो गई या फिर यह कह सकते हैं कि वैक्सीन समाप्त हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब 5 सौ डोज बचे हुए हैं, जिसके माध्यम से रविवार को संजय गांधी अस्पताल में और जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जबकि बाकी लोगों को सोमवार या मंगलवार से टीकाकरण किया जाएगा। जब तक वैक्सीन की दूसरी खेप जिले में नहीं आएगी तब तक टीकाकरण थमा रहेगा।
मुख्यालय को भेजी गई डिमांड
स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन समाप्त होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय भोपाल को भेज दी है। मुख्यालय में डिमांड पत्र भी भेजा गया है। जिस पर अमल शुरू हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सोमवार तक वैक्सीन की दूसरी खेप आ जाएगी। जिसके बाद पुन: जिले के अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
शनिवार को 12966 को लगाया गया टीका
शनिवार को जिले के 86 केंद्रों में टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से लेकर शाम तक इस कार्य में लगी रही। बताया जा रहा है कि शनिवार को 12 हजार 966 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इसमें 12 हजार 614 को प्रथम डोज जबकि 352 को दूसरा डोज लगाया गया। शनिवार को टीकाकरण का लाभ लेने वालों में सबसे अधिक 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच वाले व्यक्ति शामिल हैं। खास बात यह है कि वैक्सीन समाप्त हो जाने के बाद टीकाकरण केन्द्रों से सैकड़ों लोग वापस लौट गए हैं। जिनका जबलपुर से वैक्सीन आने के बाद ही टीकाकरण किया जाएगा।
आज सिंधु समाज और बीपीएल धारकों को लगेगा टीका
जिले में वैक्सीन की करीब 5 सौ डोज बची हुई है। लिहाजा इसकी आधी डोज जिला चिकित्सालय एवं आधी एसजीएमएच को एलाट कर दी गई है। बताया गया है कि संजय गांधी अस्पताल में रविवार को केवल बीपीएल धारक ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 45 वर्ष के पार है, उन्हें टीका लगाया जाएगा। जबकि जिला चिकित्सालय में सिंधु समाज के 45 वर्ष अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
29 नए संक्रमित मिले
जिले में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादात घातक साबित हो रही है। पिछले पांच दिनों में कोरोना ने शतक पार कर दिया है। इन पांच दिनों में कोरोना के 123 मरीज मिले हैं। इसमें से 29 तो शनिवार को ही सामने आए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूलने लगी है। इधर आम जन मानस भी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। मसलन प्रति दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को 701 संदिग्ध व्यक्तियों का सेंपल लेकर जांच किया था। इसमें से 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी गई है। बताया जा रहा है कि बायरोलॉजी लैब से 547 की जांच कराई गई, जिसमें 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि एंटीजेन किट से की गई 154 की जांच में 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या भयावाह स्थिति की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में आम लोगों को कोरोना के प्रति खुद ही सजग होना पड़ेगा। कोरोना गाइड लाइन यानी मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।
रीवा के बाद गोविंदगढ़ की स्थिति खराब
जिले में जिनते भी मरीज मिल रहे हैं, उसमें सबसे अधिक संख्या रीवा शहर और गोविंदगढ़ कस्बे की रहती है। बताया जा रहा है कि शनिवार को रीवा शहर में 17 मरीज व गोविंदगढ़ में 5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रायपुर कर्चुलियान में 1, मऊगंज में 3 एवं त्योंथर में भी 3 मरीज मिले हैं।
कोरोना की वैक्सीन करीब-करीब समाप्त हो चुकी है। रविवार को एसजीएमएच और जिला चिकित्सालय में कुछ लोगों को टीका लगाया जाएगा। डिमांड पत्र मुख्यालय को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि सोमवार को कोरोना वैक्सीन की अगली खेप आ जाएगी। जिसके बाद पुन: सभी केंद्रों में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
डॉ. एमएल गुप्ता, सीएमएचओ रीवा