बड़े बकायादारों पर चला विभाग का चाबुक, काटे गए 197 विद्युत कनेक्शन

रीवा | शहर संभाग के कामर्शियल एवं इंडस्ट्रियल बकायादारों पर बिजली विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। 46 सौ कामर्शियल एवं ढाई सौ से ज्यादा इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल के साढ़े 5 करोड़ की देनदारी है। ऐसे में विभाग ने 20 हजार से ऊपर के कनेक्शनधारियों पर कार्रवाई करते हुए 197 विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए हैं। खास बात यह है कि काटे गए कनेक्शन पर विभाग की सतत निगरानी भी बरती जा रही है।

कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए लॉक डाउन के बाद बिजली उपभोक्ताओं ने बिल जमा करना बंद कर दिया। ऐसे में मात्र शहर संभाग में कामर्शियल एवं इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के पास साढ़े 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा नहीं हो पाई है। कोरोना का बहाना देकर बिल न जमा करने वाले ऐसे उपभोक्ता जिनके पास 20 हजार रुपए से ज्यादा की बकाया राशि है, उनके कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को शहर संभाग में 197 कनेक्शन काटे गए। जिनकी देनदारी 43 लाख रुपए बताई गई है। बिजली विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने की इस कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं विभाग अपने बिल के पैसे वसूल करने के लिए कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं।

बिजली बिल के ऐसे बकायादार जिन्होंने इंडस्ट्रियल एवं कामर्शियल से लेकर घरेलू कनेक्शन भी लिया है एवं उनका बकाया बिल विभाग में नहीं जमा किया गया है, उन पर भी कार्रवाई शुरू की जाएगी। कार्यपालन अभियंता शहर संभाग नरेन्द्र मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है ऐसे इंडस्ट्रियल उपभोक्ता जिनका दो हजार से ऊपर की बकाया राशि है, उनके कनेक्शन के साथ-साथ घरेलू कनेक्शन के वह उपभोक्ता जिनकी बकाया दो सौ रुपए की राशि है न जमा किए जाने पर कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे। बताया गया है कि घरेलू कनेक्शन में मिलने वाली सब्सिडी के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे में यह कार्रवाई की गई है।

ग्रामीण क्षेत्र के काटे 44 कनेक्शन
डिफाल्टर विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ सोमवार को भी कार्रवाई का क्रम जारी रहा। विभाग के कार्यपालन यंत्री अशीष बेन ने टीम के साथ गोविंदगढ़, गुढ़, मनगवां पहुंचकर 44 लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। इन बकायादारों से 4 लाख 90 हजार की राशि जमा करानी थी। बताया गया है कि अगर इनके द्वारा बिजली बिल की राशि नहीं जमा की गई तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

3 सौ को जारी किया नोटिस
बिजली बिल न देने वाले 3सौ से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं को धारा 56 के तहत नोटिस जारी किया गया है। इन्हें यह स्पष्ट चेतावनी दी की गई है कि विभाग का पैसा अगर नहीं जमा किया गया तो भू-संहिता 1947 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस दिए जाने के बाद कई बिजली उपभोक्ताओं द्वारापैसा जमा करने के लिए संपर्क शुरू कर दिया गया है।