स्वीमिंग पूल और डिजिटल स्टूडियो से लैस होंगे सीएम राइजिंग स्कूल
रीवा | क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में कदम उठाते हुए मप्र सरकार ने हर जिले में सीएम राइजिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है। इसके तहत रीवा जिले में 11 स्कूल खोले जाएंगे। प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक स्कूल होगा। इसका प्रस्ताव बना कर शासन को भेज दिया गया है। इन स्कूलों में प्राइवेट की तर्ज पर शैक्षणिक कार्य होगा, जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं पढ़ सकेंगे।
सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सीएम राइजिंग स्कूलों को खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। इन स्कूलों में हिंदी एवं अंगे्रजी दोनों माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अलावा ये स्कूलें सभी तरह की सुविधाओं से लैस रहेंगी। नर्सरी से लेकर हायर सेकंडरी तक की कक्षाएं संचालित होंगी। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में सभी जिलों से प्रस्ताव मंगाया था। जिसके चलते रीवा जिले से प्रारंभिक तौर पर 11 स्कूलों का प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। जिसे सीएम राइजिंग स्कूल में तब्दील किया जाना है। इसमें ज्यादातर एक्सीलेंस स्कूल शामिल हैं। कैबिनेट की मुहर लगते ही इन स्कूलों को विकसित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
तीन साल में स्कूल खोलने का लक्ष्य
सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में सीएम राइजिंग स्कूल अगले तीन साल में प्रारंभ हो जाएंगे। इस तारतम्य में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। लक्ष्य है कि वर्ष 2023 तक सीएम राइजिंग स्कूल शुरू हो जाएं।
15 किमी परिधि की स्कूलें होंगी बंद
हालांकि सीएम राइजिंग स्कूल खुलने से कई सरकारी स्कूलों के वजूद पर भी संकट उत्पन्न हो गया है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सीएम राइजिंग स्कूल के 15 किलो मीटर की परिधि में आने वाली सभी सरकारी स्कूलों को इसमें मर्ज कर दिया जाएगा। यानी बाकी की स्कूलें बंद कर दी जाएंगी। इस परिधि में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सीएम राइजिंग स्कूल में दाखिला दिया जाएगा। छात्रों को स्कूल तक लाने व घर तक पहुंचाने के लिए बस सुविधा प्रदान की जाएगी।
इन स्कूलों की भेजी गई सूची
जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक तौर पर जिला में 11 सीएम राइजिंग स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें शासकीय पीके स्कूल रीवा, एक्सीलेंस स्कूल रायपुर कर्चुलियान, शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल मनगवां, एक्सीलेंस स्कूल मऊगंज, एक्सीलेंस स्कूल हनुमना, मॉडल स्कूल नईगढ़ी, शासकीय बालक हायर सेकंडरी देवतालाब, एक्सीलेंस स्कूल त्योंथर, शासकीय बालक हायर सेकंडरी डभौरा, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी सिरमौर एवं एक्सीलेंस स्कूल सिरमौर शामिल हैं।
किस स्तर पर क्या सुविधाएं
संकुल से नीचे के स्कूल में कवर्ड कैंपस, स्मार्ट रूम, स्मार्ट क्लास, आईटीसी लैब (कम्प्यूटर लैब), म्यूजिक रूम, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम की सुविधाएं रहेंगी। जबकि संकुल स्तर के स्कूलों में संकुल के नीचे की सभी सुविधाओं के अलावा बैंकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, क्रिएटिव थिंकिंग एरिया, जिम और एनसीसी की सुविधा रहेगी। ब्लॉक स्तरीय स्कूलों में संकुल स्कूलों की तमाम सुविधाओं के साथ आॅडिटोरियम और शिक्षकों के लिए मकान की सुविधा रहेगी। वहीं जिला स्तरीय स्कूलों में उक्त तीनों स्तर की सुविधाओं के साथ स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा दी जाएगी।
प्रदेश में सीएम राइजिंग स्कूल खोलने की तैयार की जा रही है। शासन की ओर से प्रस्ताव मंगाया गया था। जिस पर जिले की 11 स्कूलों को सीएम राइजिंग स्कूल की तौर पर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। आगे की कार्रवाई सरकार के आदेश पर की जाएगी।
पीएल मिश्रा, रमसा प्रभारी रीवा