ब्लैक मेलिंग से तंग महिला ने की थी बस कंडक्टर की हत्या

सीधी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों की गई एक अधेड़ की जलाकर हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। अधेड़ की हत्या उसकी प्रेमिका ने  की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि हत्या के तकरीबन एक हफ्ते बाद पुलिस ने अधजला शव बरामद किया था। आरोपी महिला अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर की रहने वाली थी, जिसका नाम  सुधा तिवारी पति चंद्र प्रताप तिवारी उम्र 50 वर्ष बताया गया है। बताया गया है कि आरोपी ने उक्त कमरा डेढ़ महीना पहले किराए से लिया था।

जहां महिला के कुछ दिन तक घर में नहीं आने पर मकान मालिक द्वारा पहले सिटी कोतवाली पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया जिसमें संदेह व्यक्त किया गया था, लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कोई भी सक्रियता ना दिखाए जाने पर मकान मालिक द्वारा इस मामले का आवेदन एसडीएम गोपद बनास को देकर घर की तलाशी लेने की मांग की गई थी जिस पर एसडीएम के आदेश उपरांत सिटी कोतवाली पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। जब कोतवाली पुलिस द्वारा ताला तोड़कर इस घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर से दुर्गंध आने लगी।

पुलिस जब अंदर पहुंची तो वहां एक 45 से 50 वर्ष की उम्र का अधजला शव पाया गया आसपास पूछताछ करने पर पड़ोसियों द्वारा किराए से घर लेने वाली महिला के पर हत्या करने की आशंका जताई गई। सीधी पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अज्ञात शव की पहचान कराने हेतु पूरी पुलिस टीम जुट गयी।

पुलिस के मुखबिर ने सूचना दी कि एक हफ्ते से सीधी में बस का कंडेक्टर गायब है जहां पुलिस के द्वारा बस यूनियन के कुछ कर्मचारियों को बुलाया गया तथा बस यूनियन के कर्मचारियों द्वारा मृतक की पहचान शत्रुघ्न सिंह पिता लाल साहब सिंह चौहान निवासी ग्राम मानपुर थाना कोरांव जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल पता बांसघाट जिला रीवा के रूप में की गई। जिसके उपरांत सीधी एएसपी द्वारा मृतक के परिवारजनों से संपर्क किया गया जहां मृतक की बेटी ने आकर अपने पिता के रूप में शव को पहचान किया। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
उक्त मामले में आरोपिया सुधा तिवारी पति चंद्र प्रताप तिवारी उम्र 50 साल निवासी रामपुर थाना अमिलिया जिला सीधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/ 2020 धारा 302 201 ता.हि. कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में पुलिस कप्तान द्वारा गठित टीम में उनि. मनोज गौतम केदार परौहा सउनि. डीके रावत प्रधान आरक्षक सरोज रावत आरक्षक आजाद खान आरक्षक सुनील बागरी का विशेष सहयोग रहा।

ऐसे हुआ खुलासा
सीधी पुलिस कप्तान आरएस बेलवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसएम पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा जांच में पाया गया कि मकान मालिक एवं आसपास के लोगों ने किराए से कमरा लेने वाली महिला के ऊपर संदेह व्यक्त करने के आधार पर किराएदार सुधा तिवारी की सीधी पुलिस ने तलाश शुरू की। महिला को उसके घर अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर से संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए लाया गया, जहां आरोपिया महिला पहले तो पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने लगी  तब वो टूट गई और पूरी कहानी बताने लगी।

आरोपी महिला ने यूं बताया घटनाक्रम
आरोपी महिला सुधा तिवारी द्वारा पुलिस को दिए अपने बयान में बताया गया कि शत्रुघ्न सिंह चौहान से उसका 4 वर्षों से परिचय था जो अक्सर उसके किराए के कमरे में आता रहता था। मृतक पेशे से बस कंडेक्टरी का काम करता था। इस दौरान मृतक एवं सुधा तिवारी के बीच अनैतिक संबंध स्थापित हो गए साथ ही दोनों इस किराए के कमरे में अक्सर  रहने लगे थे। मृतक शत्रुघ्न सिंह चौहान शराब पीने का आदी था। मृतक आरोपिया सुधा तिवारी से अनैतिक संबंध होने के बाद बार-बार शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा था, वहीं पैसा नहीं देने पर अनैतिक संबंध के बारे में सुधा तिवारी के परिजनों को बताने की धमकी देने लगा था।

इसी दौरान 6 जनवरी को मृतक शत्रुघ्न सिंह का शराब के नशे में सुधा तिवारी से इसी किराए के कमरे में विवाद हो गया, जहां सुधा तिवारी द्वारा मृतक शत्रुघ्न सिंह को धक्का दे दिया गया जिस पर वो गिरकर बेहोश हो गया तथा काफी देर तक दोबारा होश में नहीं आया तब आरोपी महिला द्वारा हिला डूलाकर मृतक के शव को चेक किया जब आरोपी को पता चला कि वो तो मर चुका है तब आरोपिया सुधा तिवारी द्वारा मृतक के शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसी मकान के स्टोर रूम में शव के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई और स्टोर रूम का दरवाजा बंदकर एवं मकान का गेट बाहर से बंद करके वो वहां से भाग गई।