'खाकी' वाले 'देशभक्तों' ने बुजुर्ग पर बरसाए लात-घूंसे
सतना | सिटी कोतवाली के खाकी वाले दो देशभक्तों ने ऐसी जनसेवा की है कि बुजुर्ग पर जमकर लाठियां बरसार्इं। इतना ही नहीं आधी रात घर में घुस गए और 70 साल के वृद्ध पर लात-घूसे से वार करते रहे। मोहल्ले में चीखे सुनाई देने लगी, लोग सड़कों पर आ गए और दो खाकी वाले बेकसूर बुजुर्ग को अधमरा करते रहे। नजारे गुंडागर्दी से कम नहीं थे पर अपराध इसलिए नहीं माना गया कि अपराधी सरकारी ‘रंगदार’ थे। अब इन रंगदारों से इनके अफसर ये तो पूंछेगे नहीं कि आखिर आधी रात को किसी के घर क्यों घुसे और कौन सी विवेचना चल रही थी। बहरहाल, बुजुर्ग की 68 वर्षीया पत्नी ने सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देकर पुलिस कर्मी वर्मा व पटेल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला
दरअसल, फरियादिया रश्मि प्रजापति पत्नी रामकुमार प्रजापति निवासी जवाहर नगर गली नं. सात कुम्हरान मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली में पहुंच थाना प्रभारी को कोतवाली में ही पदस्थ दो पुलिसकर्मी वर्मा व पटेल के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोपी बताते हुए शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल तो पुलिस ने इस मामले में कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं किया है क्योंकि आरोप अपनों पर ही था।
इधर फरियादिया रश्मि ने अपने आवेदन में बताया कि 12 दिसम्बर की रात तकरीबन सवा 11 बजे वह अपने घर का ताला बंद कर रही थी तभी दो पुलिस कर्मी जो सिटी कोतवाली में पदस्थ हैं फरियादिया को उनके नाम तो नहीं पता लेकिन सरनेम में बताया कि वर्मा व पटेल हैं। दोनों ताला बंद करते समय फरियादिया से कहा कि तुम हमें अंदर बंद करने की फिराक में थी इतना कहकर महिला के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की। इसके बाद दोनों उसके कमरे में घुसकर उसके पति राजकुमार प्रजापति की कॉलर पकड़ कर बाहर घसीटते हुए ले आए और लात-घूंसों से जमकर मारपीट की।
कानून भूल दोनों पुलिस कर्मियों ने फरियादी महिला के साथ भी धक्का मुक्की की। इधर ‘सरकारी गुंडे’ लात घूसे बरसाते रहे और बुजुर्ग प्रजापति चीखता- चिल्लाता रहा लेकिन खाकी के रौब में दोनों रंगदारों को रहम नहीं आया और बेकसूर 70 साल के बुजुर्ग को पीटते रहे। गालियां ऐसी अश्लील कि मोहल्ले वाले भी बीच-बचाव में पहुंचे तो उन्हें भी दोनों रंगदारों ने गालियां बकी और भगा दिया। पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया है कि जब तक उसके पति को अधमरा नहीं कर दिया तब तक दोनों पुलिस वाले पीटते रहे।
वर्दी का ऐसा खौफ दिखाया कि बीच-बचाव करने पहुंचे मोहल्ले वालो को अपने घरों की लाइटें बंद करने की हिदायत दे डाली। इस घटना में 70 साल के बुजुर्ग को पीठ, कमर, सिर, आंख में चोटें आर्इं हैं लेकिन उसका एमएलसी नहीं कराया गया। जबकि थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा व अपने पति का मेडिकल करा पुलिस वालों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की मांग की है।
आखिर क्यों गए आधी रात किसी के घर...?
आरोप है कि जिन दोनों पुलिस कर्मियों पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप है उनका उस घर में पहले भी आना- जाना रहा है। हालांकि आवेदन में पीड़िता ने यह उल्लेख किया है कि जाते- जाते दोनों पुलिस कर्मी वर्मा व पटेल ने यह धमकी दी है कि दोबारा उनके आने पर ताला बंद किया तो हाथ- पैर तोड़ अपाहिज बना देंगे। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या थाना प्रभारी कोतवाली या फिर नगर पुलिस अधीक्षक दोनों आरोपी सरकारी जनसेवक व देशभक्तों से यह सवाल करेंगे कि आखिर आधी रात अपना सरकारी वाहन दूर खड़ा कर किसी के घर क्यों गए थे?
या फिर पुलिस कप्तान सतना इस मामले को संज्ञान में लेकर रंगदारों से जवाब तलब कर कलम की कार्रवाई करेंगे? हालांकि दोनों खाकी वालों की रंगदारी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई है वीडियो में बुजुर्ग व उसकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की मारपीट करते देखा गया है। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।