आरएसएस का प्रवक्ता बताया और बनवा लिया मंत्रालय का पास
भोपाल। राजधानी स्थित मंत्रालय में वैसे तो आम आदमी को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, मगर फिर भी सरकारी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर लोग पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही मामला अब सामने आया है, जहां पर एक युवक ने खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बताकर कर्मचारियों पर धौंस जमाते हुए पास बनवाया और मंत्रालय में प्रवेश कर गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार एक युवक कृष्ण कुमार मिश्रा ने लेटर हैड पर खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बताया और मंत्रालय में प्रवेश पत्र पा गया। मामला जब सामने आया तो सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों में हलचल मची और इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कर्मचारियों को पता चला है कि युवक ने फर्जी तरीके से यह पास बनवाया है, वह आरएसएस का प्रवक्ता नहीं है।
पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि युवक ने फर्जी तरीके से पास बनवाकर मंत्रालय में प्रवेश क्यों किया? इसके पीछे उसकी मंशा क्या था?