आज से 4 दिन दिल्ली का रेल पार्सल बैन, न आएगा न जाएगा

सतना | अगर आप आज से अगले चार दिनों तक रेलवे के माध्यम से दिल्ली पार्सल भेजने की सोच रहे है तो अब थोड़ा आपको इसके लिए इंतजार करना होगा क्योंकि रेल प्रशासन ने 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली का पार्सल बैन कर दिया है। बताया गया कि 4 दिनों तक  रेलवे में दिल्ली जाने एवं वहां से आने वाले कोई भी सामान पार्सल बुक नहीं किए जाएंगे।

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर रेलवे ने यह सूचना जारी की है। हालांकि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने निजी सामान ले जाने की अनुमति रहेगी। रेलवे बोर्ड के चीफ कामर्शियल मैनेजर ने सभी मंडल को यह निर्देश जारी किए है। सतना स्टेशन से निजामुद्दीन एवं आनंद विहार स्टेशन के लिए 26 जनवरी तक पार्सल नहीं भेजे जा सकेंगे।