माफियाओं पर कार्रवाई से भाजपा को तकलीफ क्यों: कमलेश्वर पटेल
सीधी। प्रदेश सरकार के कुशल व्यवस्था को लेकर भाजपाइयों को पीड़ा हो रही है। माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही होने से भाजपाई जिस तरह प्रदेश भर में उपद्रव कर रहे हैं उससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा की 15 साल की सरकार में ऐसे माफियाओं को उन्ही के संरक्षण के कारण यह सब खेल हो रहा था। उक्त बातें मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।
राजगढ़ कलेक्टर का बचाव करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए यह कदम उठाना कोई गलत नहीं था। इस दौरान पंचायत मंत्री ने कहा कि राजगढ़ जिले में जिस तरह से भाजपा का चरित्र महिला अधिकारी के प्रति रहा वह किसी से छिपा नहीं है। महिला कलेक्टर के कमर में लात मारी गई एवं भाजपाइयों ने उसकी चोटी खींची। एक तरफ तिरंगा लेकर भाजपा के नेता भारत माता की जय बोलते हैं वहीं दूसरी तरफ महिला अधिकारी के साथ यह बर्ताव करते हैं।
ऐसे मामले में आत्मरक्षार्थ को लेकर यदि थोड़ी बहुत गलती हुई होगी वह उचित था। फिर बदले की भावना को लेकर जनता का दिमाग भटकाने के लिए आंदोलन करना उचित नहीं है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दृढ़ इच्छा शक्ति से आत्मविश्वास के बदौलत माफियाओं पर कार्यवाही करना शुरू किये हैं। उन्होने बताया कि माफिया बेखौफ होकर लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहे थे।
सहकारी समितियों के हवाले कर दी गई थी। पत्रकारिता जैसे पवित्र उद्देश्यों की आड़ में महिलाओं की मजबूरियों का फायदा उठाकर खुलेआम डांस वार इंदौर में चलाया जा रहा था। लोगों को ब्लैकमेल किया गया था। ड्रग माफिया प्रदेश के नौनिहालों को नशे के गर्त में ढकेल रहे थे। मिलावट माफिया खाने में जहर मिला रहे थे। अवैध शराब और रेत माफिया प्रदेश के राजस्व पर डाका डाल रहे थे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इतना ही नहीं लोगों को अपना व्यापार करने के लिए भी वसूली माफियाओं के आगे घुटने टेकने पड़ते थे। इन सबको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संकल्प लिया है कि प्रदेश के हर जगह माफियाओं का सफाया किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस उद्देश्य से 11 प्रकार के माफियाओं को चिन्हित किया गया है जिसमे ड्रग माफियाए भू.माफियाए वसूलीध्फिरौली माफियाए शराब माफियाए मिलावटए चिटफंडए अवैध कालोनीए ब्लैकमेलए माइनिंग एवं ट्रांसपोर्ट माफिया सम्मिलित हैं। इन पर सरकार ने कार्यवाही अभियान शुरू कर दिया है जिस वजह से प्रदेश सरकार के इस पहल को लेकर भाजपाइयों को पीड़ा हो रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबाए पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहानए कांग्रेसी नेत्री श्यामवती सिंहए युवा नेता विनय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे। पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि अब तक की कार्यवाही में अवैध उत्खनन के 1330 मामलेए अवैध परिवहन के 8294ए अवैध भण्डार के 531 इस तरह कुल 10155 कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि गौड़ खनिज मामले में भी 1833 कार्यवाही की गई जिससे मध्यप्रदेश को 30 करोड़ 78 लाख रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त हुए। इतना ही नहीं 15 साल की भाजपा सरकार ने अकेले रेत के अवैध उत्खनन में खजाने से लगभग 15 हजार करोड़ की लूट की है। क्योंकि 2018 तक रेत से जो वार्षिक राजस्व प्राप्त होता था वह लगभग 223 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष था।