रीवा सांसद को वोकल डायरिया : सज्जन

रीवा। एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन वर्मा ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की साल भर की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां एवं भाजपा द्वारा बनाए गए वातावरण को बता रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तब यह कहा जाता रहा कि प्रदेश की सरकार लूली-लंगड़ी है कभी भी गिर जाएगी।

परंतु मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में एक वर्ष दमदारी से पूरा किया गया है।  एक सवाल के जवाब में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि रीवा सांसद को वोकल डायरिया है। पत्रकारों द्वारा जिले में माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि इस तरह की कार्रवाई तुरंत की जाएगी अन्यथा पूरी जवाबदारी उनकी होगी।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया है वहीं 2 लाख रुपए तक का कर्ज दूसरे चरण में माफ करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। श्री वर्मा ने कहा कि भू-माफिया के विरुद्ध हमारी सरकार ने अभियान चला रखा है। अपनी निजी जमा पूंजी से शहरों में प्लॉट खरीदकर लोग कॉलोनाइजरों के चक्कर में फंस जाते थे जिन्हें कॉलोनाइजर दो-दो, तीन-तीन बार बेच दिया करते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह अभियान चलाया है। ऐसे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से ऐसे लोगों का प्लॉट आवंटन किया जाएगा जिनसे उनका अधिकार छीना गया है।

अवैध भवन नेस्तनाबूद कर माफिया को भेजा जेल
लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने बताया है कि प्रदेश के हर जिले में भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर जैसे महानगरों में अवैध मकानों को नेस्तनाबूद कर माफिया को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित प्रदेश जनता को सौंपेगी। एनआरसी और सीएए कानून पर उन्होंने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं थी। परंतु भारतीय जनता पार्टी के पास मंदिर-मस्जिद का मुद्दा फीका पड़ गया था। ऐसे में इन्होंने लोगों का ध्यान बटाने के लिए हिन्दू और मुस्लिम के मामले में लोगों को उलझा दिया है। श्री वर्मा ने कहा कि भारत के संविधान में स्पष्ट लिखा हुआ है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्टÑ है इसे मजहब का मुद्दा नहीं बनाया जा सकता। परंतु पहली बार नरेन्द्र मोदी ने ऐसा किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में हमारी सरकार ने खुद राजपत्र का प्रकाशन कराया था, जिसमें नागरिकता की बात कही गई थी। जब उस गजट में इस बात का उल्लेख हो गया था तब इसकी जरूरत नहीं थी। श्री वर्मा ने कहा कि जिन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी का शासन है वह जल रहे हैं परंतु मध्यप्रदेश में कुछ भी नहीं हुआ। यहां एक जगह केवल जबलपुर में हुआ है इससे ऐसा लता है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जबलपुर के हैं इसीलिए इस तरह का दंगा हुआ। श्री वर्मा ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सदी का सबसे बड़ा डाका रिजर्व बैंक में पड़ा है जहां से 1 लाख 96 हजार करोड़ रुपया प्रधानमंत्री ने छीन लिया है। यह राशि देश में विपत्ति की स्थिति के समय खर्च किया जाता है। रिजर्व बैंक से राशि लेने के बाद बैंक ने यहां तक कहा था कि जो सोना रखा है अब उसे बेचना पड़ेगा।