अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़, नेत्र सहायक को भी पीटा

रीवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योंथर में जमकर तोड़ फोड़ हुई। नेत्र सहायक को भी पीटा गया। खिड़की, दरवाजे और कुर्सियां तोड़ दी गर्इं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे की है। त्योंथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अराजक तत्वों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।

तोड़फोड़ करने वालों में प्रमुख रूप से लादेन खान व अन्य का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो असामाजिक तत्व अस्पताल पहुंचे तो वह सीधे बीएमओ से उलझ पड़े। किसी बात को लेकर साथियों के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील शुक्ला ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की। काफी देर तक हंगामा चला। 

आरोपियों ने अस्पताल को काफी नुकसान पहुंचा। कुर्सियां तक तोड़ डाली। खिड़की के कांच और दरवाजा तक को छतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों के हंगामे की सूचना किसी तरह से पुलिस को दी गई। पुलिस के आने की सूचना आरोपियों को लगी तो वह मौके से चंपत हो गए। जब पुलिस आई तो मौके पर आरोपी नहीं मिले। सिर्फ अस्पताल ही अव्यवस्थित मिला। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। 

बीएमओ पर संरक्षण का आरोप
लोगों का आरोप है कि आरोपियों को बीएमओ डॉ नौसाद अहमद बचाने की कोशिश किए। तोड़फोड़ करने के बाद उन्हें भगाया भी गया। बीएमओ के कारण ही आरोपियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद रहे। इसके अलावा अस्पताल में लगे सीसीटीवी भी खराब है, इन्हें आज तक दुरुस्त नहीं कराया गया। 

अभी मैं जबलपुर से लौट रहा हूं। बीएमओ ने बताया कि परसों अस्पताल में कोई बच्चा खत्म हो गया था। उनके परिजन ही अस्पताल आए थे । उन्होंने ही तोड़फोड़ की है। बीएमओ को कार्रवाई के लिए कहा गया है। शेष कल मौके पर जाकर देखूंगा। 
डॉ आरएस पाण्डेय, सीएमएचओ रीवा