गोल्ड मेडल बाउट के दिन अधिक पाया गया विनेश का वज़न, पेरिस ओलंपिक्स से घोषित किया गया अयोग्य
ऑनलाईन दिव्य अपडेट
रेसलर विनेश फोगाट का वज़न महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल बाउट के दिन अधिक पाया गया है और उन्हें पेरिस ओलंपिक्स से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बयान में कहा है, "टीम द्वारा रातभर किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वज़न 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक पाया गया।"
- पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले भारत की पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका।
- विनेश को अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किया गया।
- मंगलवार को विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था।
- विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं।
पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग स्वर्ण पदक बाउट से अयोग्य घोषित की गईं विनेश फोगाट का वज़न मंगलवार रात 2 किलोग्राम अधिक था। बकौल रिपोर्ट, वह रातभर नहीं सोईं और मापदंड को पूरा करने के लिए उन्होंने जॉगिंग से लेकर साइकलिंग तक सब कुछ किया।