मप्र में आंधी-बारिश का दौर जारी: छतरपुर में बिजली गिरने से महिला सहित 2 की मौत, सागर में पेड़ गिरे
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भी फिर मौसम ने करवट ली। राजधानी में सुबह बारिश हुई उसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। शाम करीब 6 बजे गरज चमक और आंधी के साथ तेज बारिश हुई। छतरपुर में बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, सागर में हवा-आंधी चलने से सिविल लाइन क्षेत्र में पेड़ उखड़कर गिर गया। पेड़ गिरने से दुकानों के बाहर पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहन चपेट में आए हैं। उधर, मकनोरिया मार्ग पर लगा सूचना बोर्ड हवा-आंधी में उखड़कर गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। खंडवा में भी दिनभर बादल छाए रहे।
इनकी हुई मौत
सोमवार को छतरपुर में बूंदाबांदी के बीच अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ 2 जगह बिजली गिरी। ईशानगर थाना के बिहटा गांव में जेवेंद्र यादव (20) पिता हरसेवक यादव खेत में काम कर रहा था। अचानक बारिश होने पर वह महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी बिजली पेड़ पर गिरी। जेवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सलैया गांव में नर्मदा कुशवाहा निवासी कसार खेत की कटाई कर रही थी, तभी बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।