रेल यात्रियों को झटका : मुंबई नहीं इंदौर जाएगी पर्यटक स्पेशल
रीवा। दक्षिण भारत की यात्रा के लिए मुंबई के शिवाजी टर्मिनस से रीवा आई 16 कोच की स्पेशल रैक 27 जनवरी को रीवा आने के बाद मुंबई के बजाय इंदौर भेजी जाएगी। जिसके लिए पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा न केवल नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है बल्कि इसके लिए गाड़ी का नंबर भी जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन के एक फेरा इंदौर के बीच चलने से निश्चित तौर पर रीवा-सतना सहित मैहर व कटनी के यात्रियों को लाभ पहुंचेगा।
पमरे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 02182 के रूप में रीवा से 29 जनवरी को इंदौर के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन बुधवार को रवाना होकर गुरुवार को इंदौर पहुंचेगी। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण भारत की यात्रा से 27 जनवरी को रीवा लौटने वाली ट्रेन को गाड़ी संख्या 02182 के रूप में 29 जनवरी को रात्रि 23.10बजे रीवा से इंदौर के लिए रवाना किया जाएगा। जो अगले दिन 3.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन 16 घंटे का सफर तय करेगी।
इन स्टेशनों से गुजरेगी
पमरे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा-इंदौर एक्सप्रेस संख्या 02182 रीवा से रवाना होने के बाद सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, सिहोर, सुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी।
16 कोच रहेंगे शामिल
दक्षिण भारत की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा मुंबई से मंगाई गई स्पेशल रैक से यात्रियों को ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने के बाद ट्रेन 27 जनवरी को रीवा आएगी। इसी ट्रेन को रीवा-इंदौर स्पेशल के रूप में चलाया जाना है। जिसमें 12 जनरल, 2 एसएलआर, एक एसी, एक डब्ल्यूसीबी कोच मिलाकर 16 डिब्बे रहेंगे। बताया गया है कि इस ट्रेन के लिए पमरे द्वारा नोटीफिकेशन जारी किया जा चुका है। साथ ही इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए रेलवे की वेबसाइट में भी इसे अंकित किया जा चुका है ताकि लोग रिजर्वेशन ले सकें। इस एक फेरा की ट्रेन से निश्चित तौर पर रीवा-महू तथा रीवा-हबीबगंज की वेटिंग से यात्रियों को आंशिक राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ रेलवे को भी पर्याप्त राजस्व की प्राप्ति होगी।