इतिहास से जुड़ी विभूतियों के नाम पर होंगे मार्गों के द्वार

 इतिहास से जुड़ी विभूतियों के नाम पर होंगे मार्गों के द्वार

राजा भोज, राजा विक्रमादित्य, सम्राट अशोक के नामों पर होगा नामकरण
भोपाल। स्वच्छ भारत दिवस-2024 के अवसर पर नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम के क्रम में भोपाल में आयोजित स्वच्छता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के इतिहास से जुड़ी महान विभूतियों के नाम पर भोपाल के मार्गों पर द्वार स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से जुड़े महापुरुषों भगवान राम, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य, सम्राट अशोक आदि के नाम पर इन द्वारों का नामकरण किया जाएगा। भोपाल नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे नमो-उपवन को राज्य शासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के अंतर्गत 250 करोड़ रुपए की लागत की 19 परियोजनाओं का भूमि-पूजन और भोपाल नगर निगम के उपकरणों तथा विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना अंतर्गत प्रदेश के लिए 435 करोड़ रूपए की लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के भूमि-पूजन और लोकार्पण के लिए उनका आभार माना। इस अवसर पर आदर्श गौ-शाला ग्वालियर के 100 टन क्षमता बॉयो सीएनजी प्लांट का भी वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रमाण पत्र वितरित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिक व संस्थाओं को सम्मानित किया। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में नगर निगम उज्जैन को थ्री-स्टार रेटिंग मिलने पर उज्जैन के 2 हजार 115 सफाई मित्रों को प्रोत्साहन स्वरूप 3-3 हजार रुपये की राशि प्रदान करने के लिए 63 लाख 45 हजार रुपए की राशि सिंगल क्लिक से नगर निगम उज्जैन को अंतरित की। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के स्वच्छता मित्रों से वर्चुअली आत्मीय संवाद किया तथा कार्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। मुख्यमंत्री ने नगर निगम शासकीय सेवा में कर्तव्य पालन के दौरान दिवंगत 26 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रमाण पत्र प्रदान किए।
ओलंपिक, एशियन ओलंपिक के विजेताओं को दिए पुरस्कार
प्रदेश सरकार ने आज ओलंपिक और एशियन गेम्स में प्रदेश का नाम रौशन करने वाले पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया। हॉकी में कांस्य पदक विजेता विवेक सागर प्रसाद, ब्लाइंड जूडो में कांस्य पदक विजेता कपिल परमार और पैरा शूटर रूबिना फ्रांसिस को एक-एक करोड़ रुपये की राशि मिली है। इसके अलावा पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभागिता करने वाले निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरा केनो पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभागिता करने वाली प्राची यादव और पूजा ओझा को 10-10 लाख रुपये मिले हैं। वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के पदक विजेता कमल चावला को तीन लाख, वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनिशप के पदक विजेता चेतन सपकल को दो लाख रुपये की सम्मान राशि मिली है। इनाम राशि के अलावा विक्रम अवार्ड से सम्मानित 27 खिलाड़ियों को शासकीय नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र भी दिए हैं।