वन मंत्रालय वापस लिए जाने से नाराज नागर सिंह
मंत्री पद से इस्तीफा देने की दी चेतावनी, पत्नी से भी दिलावाएंगे सांसद पद से इस्तीफा
भोपाल। रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिए जाने से मंत्री नागर सिंह चौहान नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने नाराजगी का संकेत देते हुए कहा कि वे जल्द ही संगठन पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और मंत्री पद से इस्तीफा देकर केवल विधायक बने रहेंगे। इतना ही नहीं मंत्री ने अपनी सांसद पत्नी अनिता नागर चौहान से भी सांसद पद से इस्तीफा दिलवाने की चेतावनी दे डाली है।
कांग्रेस से भाजपा में आकर मंत्री बने रामनिवास रावत को रविवार को सरकार ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय सौंपा है। यह मंत्रालय पहले नागर सिंह चौहान के पास था। जैसे ही खबर उन तक पहुंची उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है। सूत्रों की माने तो नागर सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि अब अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री पद भी छोड़ देंगे और केवल विधायक बने रहेंगे। बताया जाता है कि वे वन मंत्रालय उनके पास से जाने से नाराज हैं। इसके चलते उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। वे जल्द ही भोपाल आकर संगठन नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। अगर उनकी बात नहीं मानी तो वे मंत्री पद से इस्तीफा देकर केवल विधायक बने रहेंगे। नागर का कहना है कि मैं पार्टी फोरम पर अपनी बात रखूंगा, अगर फैसला नहीं होता है तो 1-2 दिन में इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि वे 25 सालों से भाजपा में काम कर रहे हैं लेकिन आजतक ऐसा नहीं हुआ कि पार्टी में कार्यकर्ता की नहीं सुनी गई हो।
पत्नी भी छोड़ेगी सांसदी
रतलाम-झाबुआ से कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया को हराकर सांसद बनी अनीता नागर सिंह मंत्री की पत्नी है। मंत्री की नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ पत्नी से भी सांसद पद से इस्तीफा दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी भी सांसद पद से इस्तीफा दे देगी।