व्यापमं घोटाले के निलंबित वनरक्षकों को किया बहाल

व्यापमं घोटाले के निलंबित वनरक्षकों को किया बहाल

भोपाल।  बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के निलंबित 38 वनरक्षकों को बहाल कर दिया गया है। वन विभाग ने व्यापमं द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2012- 13 में अनियमितता होने पर चयनित वनरक्षकों को निलंबित किया था। अब उन्हें इस शर्त के साथ बहाल कर दिया है कि उनकी निलंबन अवधि का निराकरण कोर्ट के निर्णय आने पर लिया जाएगा।
बहाल किए गए वन रक्षकों में जितेन्द्र पाण्डे छिंदवाड़ा, जितेन्द्र वर्मा छिंदवाड़ा, संदेश रघुवंशी छिंदवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर छिंदवाड़ा, मयंक सक्सेना छिंदवाड़ा, राजेश कुमार वित्तल छिन्दवाड़ा, भागीरथ सिंह कैमोर छिंदवाड़ा,मोहन सिंह छिंदवाड़ा, सेव कुमार तिलगाम बालाघाट, मानेंद्र पटेल बालाघाट, देवेन्द्र मोहतूरे बालाघाट, कृष्ण अवतार तोमर बालाघाट, सत्येन्द्र शर्मा बालाघाट एवं जितेन्द्र भदौरिया बालाघाट वनमंडल आदि ष्शामिल हैं। बता दें कि व्यापमं घोटाले ने प्रदेश की सियासत में तूफान मचा दिया था। इसमें राजनेता, वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी और व्यावसायी भी शामिल थे।