अभी तो केंचुआ सामने आया है, गड्डा खोदते जाओ अजगर भी मिलेगा

अभी तो केंचुआ सामने आया है, गड्डा खोदते जाओ अजगर भी मिलेगा

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने परिवहन चेक पोस्ट घोटाले को लेकर कहा
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि परिवहन चेक पोस्ट घोटाले में अभी केंचुआ सामने आया है, मै मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि आप गड्डा खोदते जाएं अजगर भी निकलेगा। अकेले सिपाही के पास से करोड़ो रुपये सामने आ रहे है। चेक पोस्ट का मामला व्यापमं से बड़ा लग रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यह बात आज अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने परिवहन चेक पोस्ट घोटाले को लेकर कहा कि अभी तो केंचुआ निकला है, अजगर तो अभी निकला ही नहीं है। गहराई में मिला व्यक्ति सौरभ शर्मा तो केंचुआ है, अजगर तो अभी पकड़ में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सरकार की तारीफ करती हूं कि इस मामले में जांच हो रही है। मैं मुख्यमंत्री मोहन जी से कहूंगी जांच करते जाओ, गड्डा खोद ही दिया है, केंचुआ निकाल लिया है खोदते जाओ, अजगर निकल आएगा। उन्होंने कहा कि मैंने 2004 में बोला था परिवहन चेक पोस्ट को गुजरात पैटर्न पर लाया जाए। अकेले सिपाही के पास से करोड़ो रुपये सामने आ रहे है। चेक पोस्ट का मामला व्यापमं से बड़ा लग रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चेक पोस्ट के रेवेन्यू से पूर्ण शराबबंदी हो सकती है। शराब नीति की बात सामने आई है, जिस दुकान के सामने खुले में शराब पी रहे है, उस दुकान के लाइसेंस खत्म होना चाहिए। 17 शहरों में शराब प्रतिबंध की तैयारियां मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कर ली है। मेरा सपना है प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होना चाहिए, शराबबंदी में एमपी मॉडल राज्य बने।
कांग्रेस गंगा भी नहा ले तो कुछ नहीं होगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर उमा भारती कहा कि कांग्रेस गंगा भी नहा ले तो भी कुछ नहीं हो सकता। भारत का बंटवारा नहीं भूल सकते। 84 के दंगे देश नहीं भूल सकता। कांग्रेस का अत्याचार दलित नहीं भूल सकते। एक समानता के लिए देश में एक कानून होना चाहिए, दो कानून से अलग अलग आभाष होता है। भाजपा नेताओं के मनमुटाव पर उमा भारती ने कहा कि कोई भी मंडल कमंडल स्थाई न समझे। पार्टी कहती है कि मंडल कमंडल उठाओ। राजस्थान में चौथी पंक्ति वाला मुख्यमंत्री बन गया। मध्यप्रदेश संगठन का स्टेट है। मध्य प्रदेश और कर्नाटक आदर्श संगठनात्मक राज्य हैं।