पल्स पोलियो: ढाई लाख से ज्यादा मासूमों ने पी दो-बूंद जिंदगी की
सतना | रविवार को गांव कस्बे-शहर में बच्चों को पोलियो की जीवन रक्षक दवा पिलाई गई। सुबह अपर कलेक्टर ने जिला अस्पताल में एक दिन पहले जन्मे दो जुड़वां बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर आगाज किया। जानकारी के अनुसार जिले में 2 लाख 64 हजार 888 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके अलावा बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में भी बच्चों को दी गई। अस्पताल में सीएमएचओ डॉ एके अवधिया, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने भी मासूमों को दवा पिलाई।
आज-कल डोर-टू-डोर
जो बच्चे पोलियों की दवा पीने से वंचित रह गए उन्हें सोमवार और मंगलवार को एएनएम और आंगनबाडीÞ कार्यकर्ता दवा पिलाने घरों में दस्तक देंगी। दो दिनों के अंदर सभी बच्चे जो जीरो से पांच साल तक के हैं उन्हें पोलियो की ड्राप दी जाएगी। अभियान के पहले दिन मैहर सबसे टॉप पर रहा। यहां 48 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई।
रेलवे स्टेशन में 365 बच्चों को पिलाई
स्टेशन, रेलवे कॉलोनी व हेल्थ यूनिट में दवा पिलाई गई। डॉ. आरएन मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी जबलपुर के निर्देशन में तीन दिवसीय 19 से 21 जनवरी तक रेलवे में पोलियो अभियान चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी में पोलियो बूथों की व्यवस्था की गई है। आरपी गुप्ता मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा स्टेशन पर अनाउंसमेंट व पम्पलेट के माध्यम से ट्रेनों से आवागमन करने वाले यात्रियों व रेल परिसर के सभी अभिभावकों से अपील की, कि वे अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी बूथ ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं।
रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी में कुल 6 पोलियो बूथों की व्यवस्था की गई है एवं तीन दिनों तक 21 जनवरी तक पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। आरपी गुप्ता मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि अभियान के पहले दिन 0-5 वर्ष तक के 427 से अधिक बच्चों ने दवा पी। रेलवे स्टेशन में 365 एवं रेलवे कॉलोनी में 62 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। अभियान में रितेश साहू, प्रियंका बारला, राजेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।