अब आॅनलाइन दर्ज होगी पेंशन निधि की जानकारी

रीवा। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को विभागीय मद से भविष्य निधि का भुगतान किया जाता है। इससे संबंधित लेखा का विवरण अब आॅनलाइन दर्ज किया जायेगा।

कलेक्टर बसंत कुर्रे ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि विभागीय भविष्य निधि (जीपीएफ) के व्याज की गणना 31 मार्च की स्थिति में करके उसे अंतिम शेष राशि के प्रमाण पत्र के साथ डीपीएफ पासबुक में दर्ज करें।

जीपीएफ के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया पेंशन कार्यालय के सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी। यह व्यवस्था एक अप्रैल 2020 तथा उसके बाद सेवानिवृत्त अथवा मृत कर्मचारियों के प्रकरण में लागू होगी। सभी अधिकारी डीपीएफ की जानकारी निर्धारित प्रारूप में जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें।