बंद नहीं होगी कोई योजना, किया जाएगा इजाफा

 बंद नहीं होगी कोई योजना, किया जाएगा इजाफा

भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी योजना को बंद नहीं किया जा रहा है, बल्कि योजनाओं में हम इजाफा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने यह बात आज मीडिया से चर्चा करते हुए कही। बार-बार योजनाओं के बंद होने को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि हम हमारी सरकार के द्वारा जनहितैषी कोई योजना बंद नहीं करेंगे, बल्कि योजनाओं की समीक्षा करके और उन योजनाओं में जनता का हित कैसे बढ़े उस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने सभी विभाग के मंत्रियों और प्रमुख सचिव को कहा है कि सारी योजनाओं को समीक्षा करें और जनता के हित की और योजना जो चालू कर सकते है, वो प्रत्येक योजना चालू करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार लाडली बहना योजना की राशि से पहले लाभार्थियों के खाते में इस बार शगुन के 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे। लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त को शगुन के रुप में 250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना की राशि 1250 रूपए प्रतिमाह जारी रहेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव इस योजना के तहत अगस्त माह में 15 किस्त ट्रांसफर करेंगे। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना से प्रदेश करीब 4 लाख 77 हजार महिलाओं को सीधा लाभ मिलता है।  योजना का लाभ मध्य प्रदेश की सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलता है, जो विवाहित हों या जिन्होंने 21 साल की आयु पूरी कर ली है।