नगर निगम बेचेगा आवास व दुकान

सतना | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उतैली में बने एलआईजी आवासों और दुकानों को नगर निगम बेचेगी। इसके लिए 17 जुलाई से अगले 30 दिनों तक आॅनलाइन रजिस्टेशन किया जाएगा। आॅनलाइन रजिस्टेशन के अलावा लोग कार्यालय में भी आवासों को बुक कर सकते हैं। आवासों की कीमत की 10 फीसदी राशि कार्यालय में जमा कर उनका रजिस्टेशन कराया जा सकता है। यहां उल्लेखनीय है कि प्रथम तल के लिए आवासों की कीमत 17 लाख रुपए, द्वितीय तल के लिए 16 लाख 50 हजार जबकि तृतीय तल के लिए 16 लाख रुपए निर्धारित की गई है। 

तो लॉटरी से होगा चयन 
निगम सूत्रों के मुताबिक एलआईजी आवासों के लिए यदि किसी फ्लैट के लिए एक से अधिक आवेदन आते हैं तो इसका निराकरण लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा उतैली में ही 60 दुकानों का निर्माण भी निगम द्वारा कराया गया है जिनकी बोली लगाई जाएगी। बोली 7 लाख से कम की नहीं होगी।