मंत्री ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें

स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण का कैलेंडर बनाया जाए और उसके अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जिले में 87 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा संचालित होंगी। जिले में इस वर्ष 27 हजार 342 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। मंत्री सिंह ने अधिकारियों को नकल रोकने की सख्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये।vv