माघ मेला: 8 ट्रिप में दौडेग़ी सतना से प्रयागराज स्पेशल ट्रेन
सतना | माघ मेले में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान करने के लिए रेलवे ने सतना से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अप-डाउन की गाडी संख्या 04121/22 मेला स्पेशल प्रमुख स्नान पर्वो पर 8 ट्रिप में चलेगी। हालांकि यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित होगी। पश्चिम मध्य रेलवे जोन की मुख्य जनसंर्पक अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया गया कि अप गाड़ी संख्या 04122 प्रयागराज-सतना मेला स्पेशल 14,28 जनवरी,11,12,16, 17,27 फरवरी एवं 11 मार्च को प्रयागराज से दोपहर 2.30 पर चलेगी जो सतना शाम 6.45 पर आएगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 04121 सतना- प्रयागराज मेला स्पेशल 14,28 जनवरी एवं 11,12.,16,17,27 फरवरी और 11 मार्च को सतना से शाम 7.30 पर चलेगी जो प्रयागराज रात 11.55 पर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अप-डाउन की यह गाड़ी सतना- प्रयागरज के बीच जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, पनहाई, डभौरा, कटइया डंडी, बरगढ़, लोहगरा, मदरहा, जसरा एवं नैनी स्टेशन पर रुके गी।
12 कोच की गाड़ी
बताया गया कि सतना -प्रयागराज मेला स्पेशल 12 कोचों के साथ चलेगी जिसमें 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी 12 होंगे। सफर में यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए भी इसकी रिर्जव टिकट मिलेगी।