1 साल तक प्रेग्नेंट ना होने पर गुजरात के शख्स ने कराई जांच, 40+ साल की निकली पत्नी

1 साल तक प्रेग्नेंट ना होने पर गुजरात के शख्स ने कराई जांच, 40+ साल की निकली पत्नी

अहमदाबाद (गुजरात) में एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत 8 लोगों पर केस दर्ज करवाया है। दरअसल, शादी के एक साल बाद तक पत्नी के प्रेग्नेंट नहीं होने पर शख्स ने डॉक्टरों से मिलकर सोनोग्राफी टेस्ट करवाया था जिसमें महिला की उम्र 40+ साल निकली थी। बकौल शख्स, शादी के समय उसे महिला की उम्र 32 साल बताई गई थी।