राव IAS कोचिंग ने बेसमेंट में जलभराव में छात्रों की मौत के बाद जारी किया पहला बयान
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान राव आईएएस स्टडी सर्कल ने बेसमेंट में जलभराव में छात्रों की मौत के बाद पहला बयान जारी किया है। संस्थान ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि वह घटना की जांच में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है, हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई थी।