प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक

भोपाल। प्रदेश सरकार कई अतिथि शिक्षकों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से हटाने की तैयारी कर रही है। इन अतिथि शिक्षकों को अन्य महाविद्यालयों में तैनात किया जा सकता है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।
दरअसल, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अतिथि शिक्षकों की संख्या ज्यादा हो गई है। जिसके चलते उच्च शिक्षा विभाग को यह फैसला लेना पड़ा। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 52 महाविद्यालयों को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया था। इन कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने के लिए अन्य महाविद्यालयों से शिक्षकों की भर्ती की गई थी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग का मानना है कि पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में करीब 500 अतिथि शिक्षकों के पास कोई काम नहीं है। कई अतिथि शिक्षक अपने गृह क्षेत्र से 200 किमी से अधिक की यात्रा कर महाविद्यालय तक जा रहे है।
नए महाविद्यालयों में होगा आवंटन
बता दे कि इन शिक्षकों को 20 से 25 जनवरी के बीच अपने पसंद के महाविद्यालय का विकल्प चुनने का मौका दिया गया है। 28 जनवरी तक नए महाविद्यालयों का आवंटन कर दिया जाएगा। वही 31 जनवरी तक कार्यभार ग्रहण करना होगा और पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।