अव्यवस्था: कोविड मरीजों को भोजन का संकट
सतना | जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती मरीजों को भोजन का भी संकट होने लगा है। भर्ती मरीजों के लिए भेजी गई थाली उन तक नहीं पहुंच पाती है। जबकि ऐसा नहीं है कि अस्पताल रसोर्इं से कोविड के मरीजों को खाने की थाली नहीं जाती है, लेकिन वो थाली वार्ड के बाहर तक ही पहुंचती है उसे मरीज तक नहीं चहुंचाया जाता है। इधर वार्ड में तैनात मैदानी अमले के रवैये से किचन के कर्मचारी भी परेशान होते हैं। ऐसे हालातों में कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों को भोजन का संक ट हो जाता है।
किचन से जाता है, वार्ड तक नहीं पहुंचता
जानकार बताते हैं कि सतना जिला अस्पताल की किचन से ट्रामा यूनिट के कोविड आईसीयू तक भर्ती मरीजों को पैक थाली में भोजन भेजा जाता है और किचन के कर्मचारी कोविड आईसीयू के बाहर तक भोजन की उतनी थालियां लेकर जाते हैं जितने मरीज भर्ती होते हैं। इसके बाद का काम उक्त वार्ड में तैनात अमले की है कि वो थाली उठाकर मरीजों तक पहुंचा दें पर वार्ड का मैदानी अमला इतना लापरवाह है कि उक्त भोजन की थाली को उठाकर मरीजों तक नहीं पहुंचाते जबकि मरीज को इधर-उधर घूमने की अनुमति नहीं होती है और आईसीयू में कोरोना के गंभीर मरीज ही भर्ती होते हैं।
किचन वाला नहीं जाएगा अंदर
किचन के कर्मचारियों को पूरे अस्पताल में खाना बांटने की जिम्मेदारी होती है। इसी अमेल को मेडिकल ,आर्थाें और गायनी वार्ड में भी खाना देना होता है लिहाजा वो कोरोना वार्ड के अंदर दाखिल नहीं हो सकते है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। बावजूद इसके कोविड आईसीयू में भर्ती मरीजों को जब वार्ड के बाहर गिनती की थालियां जाती है तो वार्ड का अमला उसे देने में आना कानी करता है। जिससे गर्म भोजना जबतक पहुंचता है वो ठंडा हो जाता है।