31 तक जमा करें सम्पत्तिकर वरना देना होगा 15 फीसदी अधिभार
सतना | यदि आपका सम्पत्तिकर बकाया है और आप इसको जमा करना चाह रहे हैं तो 31 मार्च के पहले करों का भुगतान कर अतिरिक्त बोझ से बचिए। यदि 31 मार्च तक करों का भुगतान नहीं होता है तो इसके बाद 15 फीसदी अधिभार देना होगा। नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा ने किसी भी परेशानी से बचने के लिए शहरवासियों से सम्पत्तिकर समय से जमा करवाए जाने की अपील की है। यहां उल्लेखनीय है कि इस वित्तीय वर्ष में अभ तक महज 38-39 फीसदी ही सम्पत्तिकर की वसूली हो पाई है।
9 दिन का समय
सम्पत्ति कर जमा करने के बचे शेष दिनों की बात करें तो मौजूदा वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में महज 9 दिनों का समय बचा है। जबकि सम्पत्ति कर की वसूली लगभग 61 से 62 फीसदी के करीब बकाया है। ज्यादा से ज्यादा लोग सम्पत्तिकर जमा करें इसके लिए डिमांड ड्राफ्ट भेजने के साथ-साथ ही लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है।
आधी वसूली भी नहीं
कुल मांग : 41 करोड़ 87 लाख 13 हजार 489 रुपए
कुल वसूली : 16 करोड़ 9 लाख 93 हजार 708 रुपए
प्रतिशत : 38.45
किस मद का कितना कर
सम्पत्ति कर : 9 करोड़ 70 लाख 77 हजार 479 रुपए
समेकित कर : 1 करोड़ 70 लाख 74 हजार 949 रुपए
शिक्षा उपकर : 4 करोड़ 36 लाख 85 हजार 153 रुपए
न.वि. उपकर : 1 करोड़ 82 लाख 6 हजार 200 रुपए
जल उ.प्र. : 29 लाख 12 हजार 324 रुपए
कचरा शुल्क : 2 करोड़ 49 लाख 25 हजार 680 रुपए
वर्तमान मांग : 20 करोड़ 38 लाख 81 हजार 805 रुपए
तीन माह की छूट का भी नहीं लिया लाभ
कोरोना की वजह से नगरीय प्रशासन ने अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक सम्पत्ति कर जमा करने पर अधिभार में छूट दिए जाने का प्रावधान किया गया था, लेकिन इन तीन माह की अवधि में भी लोगों ने इस छूट का लाभ नहीं उठाया है, अब सम्पत्ति कर जमा करने के लिए महज 11 दिनों का समय बचा है। इसके बाद 15 फीसदी अधिभार लगेगा।