राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी, एनएसयूआई पहुंची थाने

 राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी, एनएसयूआई पहुंची थाने
एफआईआर दर्ज कराने की मांग
भोपाल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के लोकपाल ओमप्रकाश सुनराया द्वारा सोशल मीडिया पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी एवं धार्मिक भड़काऊ पोस्ट करने का विरोध किया। इस मामले में एनएसयूआई ने रातीबड़ थाने में शिकायत पत्र दे कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पत्र के साथ सबूत के तौर पर कई कागज भी सौंपे हैं। पत्र में विश्वविद्यालय के लोकपाल के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा फेसबुक पर लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कई अन्य जनप्रतिनिधियों और धर्म के खिलाफ असमानजनक शब्दों का उपयोग किया गया। आरोप है कि लोकपाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं अन्य कांग्रेस नेताओं की एआई वीडियो शेयर की है जिसमें कांग्रेस को आतंकी से जुड़ा बताया है।  प्रदेश सह सचिव अमन पठान ने इस मामले में शिकायत करते हुए कहा कि लोकपाल जैसे सम्मानित पद पर रहते हुए इस प्रकार की टिप्पणियां करना न केवल पद की गरिमा के विपरीत है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है। यह घटना निंदनीय है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रभारी तनय शर्मा ने मांग की है कि मामले की गहन जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोकपाल को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए। शर्मा ने स्पष्ट किया कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था और सभी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर कोई सार्वजनिक पद पर रहते हुए इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करता है, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।