सरपंचों ने दी कलम बंद हड़ताल की चेतावनी
भोपाल। प्रदेश के सरपंच इन दिनों विकास कार्यों और अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। लगातार आंदोलन और प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इसके तहत अब भिंड जिले में पंचायतों में विकास कार्य न होने के कारण 445 पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक कलम बंद हड़ताल करने का फैसला लिया है। 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सभी ज्ञापन सौंपेंगे। अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो सभी पंचायत के पंचायत भवनों में ताला जड़कर कलम बंद हड़ताल किया जाएगा।
छरअसल भिंड जिले के दंदरौआ धाम में सभी सरपंच और ग्राम रोजगार सहायक की बैठक रखी गई थी, जिसमें सभी सरपंचों ने सचिवों ने रोजगार सहायक सहित शपथ ली और कहा कि 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो 20 नवंबर को सभी सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक अपनी-अपनी पंचायत के पंचायत भवनों में ताला डालकर कलाम बंद हड़ताल करेंगे। सरपंचों ने कहा कि हमारी पंचायत में विकास के कार्य नहीं हो रही हैं. इसी को लेकर आज हमने यह कार्यक्रम रखा और कार्यक्रम की आगे की भूमिका भी बनाई है। इस बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर, सचिव रविकांत दीक्षित, मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन ने दिया समर्थन
भारतीय किसान यूनियन टिकेट के पदाधिकारियों ने सरपंचों की बैठक में ष्शामिल होकर उनकी मांगों और आंदोलन को अपना सहयोग दिया हैं। बैठक में भारतीय किसान यूनियन टिकेट के अध्यक्ष जयराज सिंह राणा और मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा ने भी कलम बंद हड़ताल को समर्थन दिया है। विश्णु षर्मा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकेट ने अब कर्मचारियों के साथ संयुक्त मोर्चा बनाया है। मोर्चा सरपंचों की मांग को लेकर हर आंदोलन में सक्रिय रहेगा।