बॉयकॉट CAA और मोदी से आजादी के नारे लगे

छतरपुर। देश भर में एक तरफ भाजपा नागरिकता कानून सीएए के समर्थन में रैलियां कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सहित कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को छतरपुर में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं रैली के माध्यम से नागरिकता कानून एवं आने वाले एनआरसी का विरोध किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

इन लोगों ने बॉयकॉट सीएए और मोदी से आजादी के नारे लगाए। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नाजिम चौधरी एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग पहले छत्रसाल चौक पर एक धरना प्रदर्शन में शामिल हुए इसके बाद इन लोगों ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।

रैली में मनुवाद से, लाचारी से, मोदी से, काले कानूनों से आजादी के नारे लगे। रैली कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उक्त नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब तक केन्द्र सरकार यह काले कानून वापस नहीं लेता तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।