बरगी परियोजना: बैठक में बनी महा पंचायत की रूपरेखा
सतना। बरगी परियाजना को पूर्ण कराने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही बरगी संघर्ष समिति की एक बैठक धवारी में आयोजित की गई जिसमें 20 जनवरी को होने वाली महापंचायत की रूपरेखा तैयार की गई। नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति की तैयारी के संदर्भ में आयोजित बैठक में कई सुझाव आए जिन्हें अमली जामा पहनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में अभियान के अगुआ पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह , अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा, उमेश चतुर्वेदी लालन, राजेन्द्र त्रिपाठी, अरुण सिंह, सुरेश प्रताप सिंह सहित कई समिति सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में महापंचायत के लिए जन सहभागिता बढ़ाने ,व जनसमर्थन जुटाने के विशेष प्रयास के तहत प्रचार-प्रसार के माध्यमों का विस्तार, सर्व समाज को भेजे गये आमंत्रणों की समीक्षा और आवश्यकता एवं बैठक स्थल से ही समर्थन जुटाने और सभी से भाग लेने के लिए सम्बंधित जनों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले जिले के नर्मदा सेनानियों के खान पान, वाहन पार्किंग के साथ, कार्यक्रम स्थल पर मंचीय व्यवस्था पर रामप्रताप सिंह से मिले सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया और कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया गया।
सीएम सहित अन्य को दिया आमंत्रण
समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस महापंचायत में शामिल होने मुख्यमंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, सांसद, जिले के वर्तमान विधायकगणों, विंध्य चेम्बर आफ कामर्स, कैट सहित अन्य सभी संगठनों को आमंत्रण भेजते हुए समर्थन व्यक्त करने और महापंचायत में जनहित के इस महाअभियान में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। बैठक में सेक्टर वार जिम्मेदारी भी श्री सिंह ने सौंपते हुए कहा कि विंध्य की धरा को पानी विहीन होने से बचाने के लिए अपने हक के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ सभी जुट जाएं कामयाबी अवश्य मिलेगी।