कल हिल गया था अमेरिकी बाजार, आज भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट
कल अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं आज यानी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्स 631 अंक टूटकर 81235 लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 (Nifty50) 227 अंक गिरकर 24,783 पर ओपन हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 81,867.55 पर क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 25000 अंक के ऊपर बंद हुआ था.
मार्केट खुलने के करीब 45 मिनट बाद शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गई. Nifty 1.09 प्रतिशत या 272.55 टूटकर 24,738.35 पर कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स करीब 850 अंक टूटकर 81,000 पर था. वहीं एक दिन पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 82,000 का लेवल टच किया था, जबकि निफ्टी ने नया हाई लगाते हुए 25,000 अंक के पार पहुंच गया था.