NEET-UG का पेपर केवल पटना व हज़ारीबाग में हुआ था लीक, व्यापक गड़बड़ी के नहीं मिले सबूतः SC

NEET-UG का पेपर केवल पटना व हज़ारीबाग में हुआ था लीक, व्यापक गड़बड़ी के नहीं मिले सबूतः SC

एनईईटी-यूजी 2024 के कथित पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इसकी परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं और सिर्फ पटना और हज़ारीबाग में पेपर लीक हुआ था। कोर्ट ने कहा कि उसने अपने फैसले में एनटीए की संरचनात्मक प्रक्रियाओं में सभी कमियों को उजागर किया है जिन्हें केंद्र को ठीक करना चाहिए।