हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे ओंकारेश्वर और महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन
मुख्यमंत्री ने शुरू की धार्मिक पर्यटन हेली सेवा
भोपाल। मध्यप्रदेश स्थित दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकाल और ओंकारेश्वर स्थित ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए यात्री अब हेलीकॉप्टर से पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आज धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा के ष्शुरू होने से श्रद्धालुओं को कम समय में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आज उज्जैन स्थित पुलिस लाइन में पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के संचालन की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार निरंतर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिसमें 16 -16 यात्री हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे। प्रदेश के मैहर, दतिया, ओरछा, अन्य धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के देव स्थलों भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार ने उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की अनुमति भी दे दी है। अब उज्जैन में एयरपोर्ट बनेगा।
आज जारी होगा शेड्यूल
उज्जैन में आज से शुरू की गई इस सेवा का शेड्यूल कल सोमवार से लागू कर दिया जाएगा। इसके आधार पर ही हेलीकॉप्टर कितने फेरे लगाएंगे यह भी तय होगा। इसका रिस्पांस कैसा आता है, इसको देखते हुए प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी इसकी शुरुआत की जाएगी। इस सेवा के लिए एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने कॉल कर इस सेवा की जानकारी ली है।
इतना लगेगा किराया
इंदौर से उज्जैन तक हेलीकॉप्टर से जाने के लिए 4524 रुपये किराया रहेगा।
इंदौर से ओंकारेश्वर मंदिर जाने के लिए 5274 रुपये किराया रहेगा।
इंदौर से उज्जैन और ओमकारेश्वर मंदिर की यात्रा करने पर 12 हजार 524 रुपये का भुगतान करना होगा।