छोटे भाई ने हावड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान, तो ममता बनर्जी ने बताया लालची, खत्म किया खून का रिश्ता
West Bengal
West Bengal: छोटे भाई ने हावड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ने
का किया ऐलान, तो ममता बनर्जी ने बताया लालची, खत्म
किया खून का रिश्ता
West Bengal Lok Sabha Election 2024: बाबुन बनर्जी ने कहा, जब तक
ममता दी हैं, मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल में
शामिल होऊंगा।
कोलकाता (West Bengal Lok Sabha Election 2024)। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी नाराज हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा सभी 42 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किए जाने के बाद बाबुन खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वे हावड़ा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।
बाबुन के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे कहीं से पता चला कि बाबुन बनर्जी हावड़ा संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आगामी चुनाव लड़ रहे हैं। बाबुन के इस कदम से सभी को बहुत बुरा लगा। मैं कहना चाहती हूं कि जब आप बड़े होते हैं, तो लालच बढ़ जाता है। मुझे नहीं लगता कि वह हमारे परिवार का सदस्य हैं, आज से मैंने उनसे सारे खून के रिश्ते खत्म कर दिए हैं। मैंने उन्हें अपने परिवार से पूरी तरह अलग कर दिया है'।
बाबुन बनर्जी फिलहाल दिल्ली में हैं। वे टीएमसी से नाराज हैं, लेकिन भाजपा में जाने से इनकार कर रहे हैं। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से उम्मीदवार उतारा है, जिससे बाबुन खफा हैं।
मैं हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही विकल्प नहीं हैं। कई सक्षम उम्मीदवार थे जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। प्रसून ने मेरा जो अपमान किया, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।- बाबुन बनर्जी, ममता बनर्जी के छोटे भाई
बता दें, प्रसून बनर्जी पूर्व फुटबॉलर हैं, जो हावड़ा सीट से टीएमसी के दो बार के लोकसभा सांसद हैं।
वहीं ममता बनर्जी के छोटे भाई-बहनों में से बबुन बनर्जी हावड़ा के मतदाता हैं। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि दीदी (ममता बनर्जी) मुझसे सहमत नहीं होंगी, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।