संपत्तियां उइके को प्रभारी, हेमंत खंडेलवाल को बनाया सह प्रभारी
अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने मैदानी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब भाजपा ने प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। मंत्री संपत्तियां उइके को प्रभारी बनाया गया है, वहीं बैतूल के विधायक हेमंत खण्डेलवाल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा टिकट के दावेदारों को क्षेत्रों की जिम्मेदारी भी भाजपा ने सौंप कर मैदान में सक्रिय किया है। विधानसभा चुनाव 2023 भाजपा प्रत्याशी के रूप में लड़ने वाली मोनिका बट्टी को भाजपा ने बटकाखापा और उत्तम ठाकुर को अमरवाड़ा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा कमलेश शाह को हर्रई की जिम्मेदारी दी है।
वहीं कांग्रेस अब तक प्रत्याशी को लेकर फैसला नहीं ले पाई है। अमरवाड़ा के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी सुखदेवा पांसे ने दो दिन लगातार बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से नाम को लेकर सुझाव मांगे थे। साथ ही सभी को कहा गया है कि प्रत्याशी कोई भी हो, पार्टी का चुनाव चिंन्ह ध्यान में रखकर चुनाव प्रचार में जुटना है।
दूसरे दिन एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए 14 जून से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन 15 जून को एक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। 16 एवं 17 जून को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र नहीं जमा किये जाएंगे। राजन ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 जून है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 जून को की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है। मतदान 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी।