बाघ शावक लापता, हफ्ते भर बाद भी सुराग नहीं लगा
उमरिया। मानपुर विधानसभा अंतर्गत बांधवगढ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में ताला गेट के राजबहरा इलाके में दबदबा कायम किये मादा टाइगर सोलो टी 42 को 4 शावकों के साथ सुरक्षित विचरण करते कई दिनों से देखा गया था। लेकिन हाल ही में 5 या 7 दिनों से अचानक बाघिन का एक शावक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। जिसे ढूंढने के लिए बाघिन बेचैन दिख रही है।
सूत्रों की माने तो सोलो टी 42 बाघिन के शावकों की उम्र लगभग 13 माह के आस पास बताई जा रही है। एक शावक लापता हो जाने से बाघिन को पास बचे तीन शावकों के साथ लापता शावक की तलाश में इधर से उधर जंगल मे भटकते देखा जा रहा है। शावक की तलाश में चौकीदारों के साथ वन अमला जंगल मे लगातार पैदल चल सर्च कर रहा है। लेकिन खबर लिखे जाने तक गायब शावक का कहीं भी किसी तरह का सुराग नही लग सका।
- नए साल के जश्न में अनहोनी की आशंका
- जंगल में जहां-तहां तलाश में भटक रही बाघिन
आशंका है नए वर्ष का जश्न के दौरान बांधवगढ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में कुछ अनहोनी हो सकती है। जिसे पार्क प्रबंधन जानबूझ कर छुपाने की कोशिश में हो। मामला उजागर होने के बाद दिखावे के लिए तलाश की जा रही है गंभीर विषय है कि अगर शावक की किसी कारण वश मौत भी हो गई होती तो शव तो जंगल के अंदर ही होगा। जिसे अभी तक बरामद कर लिया जाना चाहिए था। बहरहाल मामला चर्चा में जोर पकड़े हुए है। इस बीच पर्यटन प्रभारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बी सिंह ठाकुर ने पल्ला झााड़ते हुए कहा है कि, अभी ढूंढ रहे हैं।