नववर्ष के जश्न पर पार्टी की अनुमति नहीं रहेगा पुलिस का पहरा

सतना | नववर्ष का जश्न मनाने की अनुमति नहीं रहेगी। 31 दिसम्बर की रात घर से बाहर निकलकर जश्न मनाने की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बुधवार की रात से ही शहर में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। जश्न की आड़ में हंगामा करने वालों पर नजर रखने के लिए शहर में 16 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नववर्ष के आयोजन के लिए होटल, लॉज और ढावों के अलावा अन्य जगहों पर पार्टी के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बावजूद इसके नियम का उल्लंघन कर नववर्ष का जश्न मनाने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर पूर्व से ही तैयारियां कर ली गई थी कि शहर में किन- किन जगहों पर पुलिस की तैनाती करनी है, कहां पर फिक्स प्वाइंट लगाने है, किन इलाकों पर पेट्रोलिंग टीम को निगाह रखनी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रोक के बावजूद नववर्ष की पार्टी का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा। शहर के तीनों थाना पुलिस को टास्क दे दिया गया है।

तीनों थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि पुलिस लाइन से मिले अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात से ही वाहनो की चेकिंग के साथ ही होटल, ढावा, लॉज की जांच शुरू कर दे। बुधवार को जश्न की आड में नशा कर वाहन चलाने वालों पर न सिर्फ चालानी कार्रवाई की जाएगी बल्कि उनके वाहन भी जब्त कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने आरटीओ को लिखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार की रात से शहर में अलग-अलग जगहों पर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी गई है। 

धारा 144 लागू, यह है व्यवस्था 
पुलिस अधीक्षक के अनुसार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले जश्न मे काफी लोग एकत्र होते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ जाता है। पार्टी के आयोजन पर रोक लगा दी गई है, जिला कलेक्टर से चर्चा की गई, उनके द्वारा जिले में 31 दिसम्बर को धारा 144 लागू कर दी गई है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए शहर में 16 फिक्स प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 6 मोबाइल टीम, 8 बाज टीम, 5 एफआरवी के अलावा 150 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

मैहर व चित्रकूट में 500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 
नववर्ष के पहले दिन धार्मिक नगरी मैहर और चित्रकूट में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मैहर में श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख से ऊपर रहती है। शुक्रवार से शुरू हो रहे नववर्ष के पहले दिन धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मैहर में 9वीं बटालियन रीवा से एसएएफ की दो कम्पनी के अलावा जिला पुलिस के 200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी एवं होमगार्ड के सौ जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है।

इसके अतिरिक्त रीवा की बीडीएस टीम मैहर में तैनात रहेगी। वहीं चित्रकूट में सौ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नयागांव एसडीओपी की अगुवाई में नयागांव अनुभाग के नयागांव थाना प्रभारी, धारकुंडी थाना प्रभारी, मझगवां थाना प्रभारी, बरौंधा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे। उधर मुकुंंदपुर जू सेंटर में भी 50 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मंगलवार से ही लगा दी गई है।