बैठक में नहीं पहुंचे स्मार्ट सिटी सीईओ, नाराज हुए मंत्री
कहा ऐसे अधिकारी को हटाया जाना चाहिए
भोपाल। जनप्रतिनिधियों के साथ आज भोपाल के प्रभारी मंत्री चेतन्य कश्यप द्वारा हुई बैठक में भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ नहीं पहुंचे। इसके बाद जनप्रतिनिधि और प्रभारी मंत्री नाराज नजर आए। मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसे अधिकारी को हटा देना चाहिए। संभावना जताई जा रही है कि मंत्री की नाराजगी के चलते सीईओ को हटाया जा सकता है।
लंबे समय से टल रही भोपाल जिले की समीक्षा बैठक लेने आज प्रभारी मंत्री चेतन कश्यप जिला कलेक्टेट पहुंचे थे। सभी जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में ष्शामिल रहे। भोपाल जिले की सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी सामने आई। इस दौरान जब स्मार्ट सिटी के सीईओ की यह जानकारी मंत्री को दी कि वे बैठक में नहीं है, इससे वे खफा नजर आए। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई। जनप्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट के बारे में शिकायत भी की। सीईओ की नदारद होने पर मंत्री काश्यप ने बेहद नाराजगी जताई। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारी को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने तत्काल सीईओ को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने कहा कि भोपाल के विकास को देखते हुए कार्यों और योजनाओं को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। स्मार्ट सिटी के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में बैठक करेंगे। इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का रिव्यू किया जाएगा।