छात्रावासों, आश्रमों का अनिवार्य रूप से किया जाए निरीक्षण
भोपाल। जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने जनजातीय कार्य विभाग के अधीन छात्रावासों एवं आश्रमों के संचालन संबंधी समीक्षा बैठक सह कार्यशाला को संबोधित किया।मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को छात्रावासों एवं आश्रमों का अनिवार्य रूप से सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रहकर अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासी विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाये जायें, जिनमें उनके ब्लड ग्रुप एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दर्ज की जायें। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड में सिकल सेल एनीमिया टेस्ट की रिपोर्ट भी सम्मिलित की जाए। निकटतम सरकारी अस्पताल की एक नर्स द्वारा हर माह छात्रावास के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जाए। इस स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट भी विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड में दर्ज की जाएगी।
छात्रावास अधीक्षक निलंबित
मंत्री कुंवर विजय शाह के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य खरगोन ने उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर के अधीक्षक (प्राथमिक शिक्षक) कडवा सांवले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि घटना के संबंध में सहायक आयुक्त, खरगौन को भी कारण बताओ नोटिस (स्पष्टीकरण) जारी किया जाएगा कि छात्रावास अधीक्षकों पर उनका प्रभावी नियंत्रण क्यूं नहीं है। खरगोन के सहायक आयुक्त को जारी होगा शो-कॉज नोटिस उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर, जिला खरगौन में निवासरत छात्रों को प्रताड़ित किये जाने संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है।