शिवम मिश्रा हत्याकांड: आरोपी पिंटू और संजू को नहीं मिली जमानत

सतना शहर के बहुचर्चित शिवम मिश्रा अपहरण और हत्याकांड के मास्टर माइंड आरोपी पिंटू और संजू की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। दोनों आरोपी 13 साल बाद रहस्यमय अंदाज में पुलिस की पकड़ में आए थे। पुलिस के द्वारा भी रहस्यमय अंदाज में आनन- फानन पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया था, दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल में बंद हैं। 

इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवम मिश्रा अपहरण और हत्याकांड के आरोपी पिंटू उर्फ नितेश मिश्रा पिता रामचन्द्र मिश्रा निवासी मुख्त्यारगंज और संजू उर्फ संजय तिवारी पिता बुद्धसेन तिवारी निवासी मुख्त्यारगंज हाल निवास मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ ने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए मंगलवार को याचिका लगाई थी। बुधवार को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश केएम अहमद की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई।

अदालत में अभियोजन की तरफ से लोक अभियोजक रमेश मिश्रा, एजीपी गिरजेश पांडेय के द्वारा 13 साल तक फरार रहे दोनों आरोपियों की जमानत का विरोध किया। मृतक शिवम के पिता ने भी लिखित आवेदन देकर जमानत देने का विरोध जताया। आरोपियों के अधिवक्ता आरएन सेन, एमडी शर्मा के द्वारा अदालत के समक्ष जमानत के लिए पैरवी की गई। अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के उपरांत अदालत ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। 

थाने पहुंचकर किया था सरेंडर!
13 साल से फरार चल रहे 10-10 हजार के इनामी आरोपी पिंटू मिश्रा और संजू तिवारी को गिरफ्तार करने का दावा कोलगवां पुलिस का है। कोलगवां पुलिस का कहना है कि पिंटू और संजू को मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब स्वामीजी चौक से गिरफ्तार किया गया है। उधर भरोसमंद सूत्रों ंका कहना है कि  अग्रिम जमानत न मिलने और चल-अचल सम्पत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई शुरू होने पर पिंटू और संजू दबाव में थे। आरोपी पिंटू और संजू मंगलवार को स्वयं कोलगवां थाने पहुंचकर हाजिर हुए। थाने में हाजिर होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा दर्शाई गई। 

मेमोरेंडम बयान के आधार पर कोलगवां पुलिस के द्वारा 12 साल बाद पिंटू उर्फ नितेश मिश्रा और संजू उर्फ संजय तिवारी को नामजद किया, एफआईआर में नामजद होते ही पिंटू और संजू भूमिगत हो गए। फरारी के दौरान दोनों के द्वारा अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया गया लेकिन जिला अदालत से जमानत नहीं मिल पाई तब दोनों आरोपियो के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। हाईकोर्ट में भी याचिका खारिज हो गई थी। इधर पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चल-अचल सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। 

15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में हैं दोनों आरोपी
शिवम मिश्रा अपहरण और हत्याकांड के मास्टर माइंड पिंटू मिश्रा और उसके दोस्त संजू तिवारी को पुलिस के द्वारा मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के द्वारा दोनों आरोपियों को 18 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया था। दोनो आरोपी वर्तमान समय में सेंट्रल जेल में बंद हैं। बहुचर्चित हत्याकांड का एक आरोपी डिम्पल श्रीवास्तव का प्रयागराज में कई साल पहले इनकांउटर हो चुका है। एक आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह निवासी सोहागपुर रोड शहडोल की मौत हो चुकी है। इसी मामले के आरोपी स्मोंटी सिंह, विकास सिंह, पिंकू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंंह आदि जमानत पर जेल से बाहर हैं, आरोपियों के विरुद्ध धारा 364ए, 302, 201, 120बी के तहत प्रकरण दर्ज है।